छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM ने आदिवासी पकवान का उठाया लुत्फ, कहा- रघुवर सरकार से नाराज है जनता - जामताड़ा में भूपेश बघेल ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना

जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी कांग्रेसी नेताओं ने आदिवासी परिवार के घर खाना खाया. रैली के दौरान भूपेश बघेल ने रघुवर सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि रघुवर दास को छत्तीसगढ़ का नाम बदनाम नहीं करना चाहिए.

सीएम ने आदिवासी पकवान का उठाया लुत्फ

By

Published : Oct 22, 2019, 9:29 PM IST

जामताड़ा: जिले में कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे. उन्होंने झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सहित कई कांग्रेसी नेताओं के साथ आदिवासी शख्स के घर में खाना खाया.

सीएम ने आदिवासी पकवान का उठाया लुत्फ

खाना खाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार से लोगों में काफी आक्रोश है, सभी वर्ग के लोग सरकार से काफी नाखुश हैं, क्योंकि इस झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार को काफी बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने भू-माफियाओं को बढ़ावा दिया है.

इसे भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत

भूपेश बघेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ की विकास योजना में अंतर बताते हुए कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण एक साथ हुआ है. इस राज्य में 28% आदिवासी हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 32% आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को जमीन वापस दी है साथ ही वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा देने का काम किया है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1700 किसानों की जमीन जो आदिवासी क्षेत्र में थी, वैसे किसानों की जमीन वापस करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास को छत्तीसगढ़ का नाम बदनाम नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details