रायपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है. गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि "अगले वित्त वर्ष से राज्य में बेरोजगार युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा."
2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किया था वादा: साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था. इस घोषणा के साथ ही भूपेश सरकार ने अपने वादे को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. इस घोषणा के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. चुनावी साल में इस घोषणा को भूपेश सरकार का मास्टरस्ट्रोक के रूप में द्खा जा रहा है.
युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता:सीएम भूपेशबघेल ने कहा 'अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.' इस दौरान सीएम बघेल ने निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू करने, रायपुर विमानतल के करीब एरोसिटी बनाने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए नयी योजना शुरू करने सहित कई बड़ी घोषणाएं कीं है.
मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित: ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार. आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय. आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे. काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस. ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन.याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे. अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगात दी:
प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा:छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति एवं पर्वों के संरक्षण के लिये आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये हर ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष देगी.
महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन के लिए नई योजना: महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों और महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना शुरू की जाएगा.
छत्तीसगढ़ में बनेगा नवाचार आयोग:छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ में बनेगी एयरोसिटी:रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी.