रायपुर: लंबे समय से अस्पताल में भर्ती चल रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, 'उनका जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा,पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर आघात पहुंचाने वाली है. उनका पूरा जीवन मां भारती की सेवा करते हुए गुजरा.'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार दुःखद है. उनका जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिवारजनों के साथ हैं.'
रमन सिंह ने ट्वीटकर लिखा कि, 'पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर आघात पहुंचाने वाली है. उनका पूरा जीवन मां भारती की सेवा करते हुए गुजरा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को धैर्य प्रदान करें. !!विनम्र श्रद्धांजलि!!'
पढ़ें : प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख, देखें प्रतिक्रियाएं
भारत रत्न से सम्मानित मुखर्जी
- भारत रत्न से सम्मानित मुखर्जी को 10 अगस्त को गंभीर स्थिति में दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी.
- सर्जरी के बाद उनकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया था और उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई थी. पूर्व राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था.
- प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. 2019 में उन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
- कोरोना की पुष्टि होने के बाद मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते अपने संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन में जाने और कोरोना जांच कराने का आग्रह किया था.
- बता दें, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में रक्त का थक्का जम गया था, जिसे हटाने के लिए सर्जरी की गई थी. सर्जरी से पहले 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.