छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MP के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन, सीएम भूपेश और रमन ने जताया दुख - मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन ने दुख जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन

By

Published : Aug 21, 2019, 9:52 AM IST

रायपुर : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया है. उनके निधन पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन ने ट्वीट कर उन्हें श्रध्दांजलि दी है.

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बाबूलाल गौर के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, 'संगठन को सशक्त करने में उनका योगदान अतुलनीय रहा है, मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं'.

बता दें कि बाबूलाल गौर एक ऐसी शख्सियत थे, जिनकी पहचान देशभर में केवल एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि जननेता के तौर पर थी. गौर पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका

ABOUT THE AUTHOR

...view details