रायपुर: लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत ने अपने 20 वीर सपूत खो दिए. इनमें से एक हैं कांकेर के रहने वाले गणेश कुंजाम. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को राजधानी लाया गया. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने श्रद्धदांजलि अर्पित की. सीएम बघेल ने शहीद को कंधा दिया. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री शिव डहेरिया, विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी.
वहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके की ओर से राज्यपाल के परिसहाय अनंत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शहीद गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
पूर्व सीएम रमन सिंह भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि धन्य है वो घर, जहां ऐसे वीर जन्म लेते हैं.