रायपुर: देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जी का निधन दुखद है. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करे.
वहीं जेसीसी (जे) के संस्थापक अजीत जोगी ने गहरा शोक व्य्क्त किया है. पार्टी की ओर से गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है. जोगी ने कहा कि पर्रिकर सज्जन व्यक्ति थे और वे कुशल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.