रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो पहले देश नहीं बेचने की बात कहते थे. आज वही देश के नौ रत्नों को बेच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन हाल कुछ और ही बता रहे हैं. प्रधानमंत्री एयर इंडिया और रेलवे को बेच रहे हैं. भारत के नौ रत्नों को बेच रहे हैं. आरबीआई से दो-तीन बार पैसे निकाल चुके हैं. जीडीपी सबसे न्यूनतम स्तर पर है. बेरोजगारी 45 साल में सबसे उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है.