छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युगांडा के कलाकारों के साथ मंजीरे पर थिरके सीएम बघेल सहित मंत्री

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले दिन युगांडा के कलाकारों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया और अमरजीत भगत मंजीरा बजाए, तो मंत्री लखमा ने जमकर डांस किया.

baghel dance on manjira
मंजीरे पर थिरके सीएम बघेल

By

Published : Dec 28, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 7:31 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अलग ही रंग देखने को मिल रहे हैं. पहले दिन सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के संग थिरके, तो वहीं शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच पर बेलारूस की कलाकार के साथ जमकर थिरके. इसके बाद फिर मंत्री कवासी लखमा कहां पीछे रहने वाले वे भी जमकर थिरकते नजर आए.

मंजीरे पर थिरके सीएम बघेल

युगांडा के कलाकारों ने महोत्सव में आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया और अमरजीत भगत मंजीरा बजाए, तो मंत्री लखमा ने जमकर डांस किया. जिसने भी सीएम और दोनों मंत्रियों को मंजीरा बजाते देखा तो देखते ही रह गए. उनके साथ युगांडा के कलाकारों ने भी जमकर डांस किया.

पढ़ेंः-राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में जमकर थिरके राहुल गांधी, देखें वीडियो

सीएम ने ग्रुप के साथ झूमकर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद बघेल ने सभी से बातचीत भी की. इसके पहले बेलारूस के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ भी की थी. आदिवासी नृत्य महोत्सव में कई राज्यों और बाहर से आए कलाकार अपनी संस्कृति को प्रेजेंट कर रहे हैं. जहां एक तरफ हमें भारत के कोने-कोने के रंग देखने को मिल रहे हैं, वहीं बाहर के कलाकारों ने भी समा बांध रखा है.

Last Updated : Dec 28, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details