रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को नवा रायपुर में होना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को न्योता भेजा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह
भूपेश बघेल ने पत्र लिख कर सोनिया गांधी से इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में और राहुल गांधी को अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह किया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाना है. सीएम भूपेश ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि इस समारोह में आपकी उपस्थिति हमें आनंदित करने के साथ प्रोत्साहन भी देगी. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि 1 नवंबर 2000 को राज्य निर्माण के साथ ही सर्व सुविधायुक्त नए विधानसभा भवन की आवश्यकता लगातार महसूस की जा रही है. राज्य की प्रगति और आकांक्षाओं के अनुरूप भवन की मांग हो रही थी. इस जरुरत को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के निर्माण का फैसला लिया है.