छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

28 अगस्त को छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन, सीएम बघेल ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा न्योता

28 अगस्त को छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया जाना है. सीएम भूपेश ने इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को न्योता भेजा है.

Bhumipujan of new assembly building
भूमिपूजन के लिए आमंत्रण

By

Published : Aug 15, 2020, 10:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को नवा रायपुर में होना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को न्योता भेजा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह

भूपेश बघेल ने पत्र लिख कर सोनिया गांधी से इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में और राहुल गांधी को अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह किया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाना है. सीएम भूपेश ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि इस समारोह में आपकी उपस्थिति हमें आनंदित करने के साथ प्रोत्साहन भी देगी. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि 1 नवंबर 2000 को राज्य निर्माण के साथ ही सर्व सुविधायुक्त नए विधानसभा भवन की आवश्यकता लगातार महसूस की जा रही है. राज्य की प्रगति और आकांक्षाओं के अनुरूप भवन की मांग हो रही थी. इस जरुरत को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के निर्माण का फैसला लिया है.

CM बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

भवन में होगी संस्कृति और परंपरा की झलक

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि इस नए भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की झलक दिखेगी. यह भवन स्टेट आफ दी आर्ट तकनीक से सुसज्जित होगा. इस भवन को विधानसभा और उसके सदस्यों की वर्तमान और भविष्य की प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए डिजाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details