छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भोपाल में छिपे 6 संदिग्ध आतंकियों को ATS ने किया गिरफ्तार, यूपी के देवबंद से जुड़े हैं तार - एमपी पुलिस ने पकड़े आतंकवादी

सहारनपुर के देवबंद के खानकाह रोड स्थित दारुल उलूम चौक पर बने एक हॉस्टल से पकड़े गए तीन संदिग्धों से पूछताछ की. इसके बाद रविवार को एमपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आतंकियों के पास से करीब एक दर्जन लैपटॉप और धार्मिक साहित्य बरामद किया है.

terrorist arrested
आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2022, 7:42 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश एटीएस ने पुराने शहर के इलाके से करीब आधा दर्जन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एमपी एटीएस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले सहारनपुर के देवबंद के खानकाह रोड स्थित दारुल उलूम चौक पर बने एक हॉस्टल से पकड़े गए तीन संदिग्धों से पूछताछ के बाद की है. मध्यप्रदेश एटीएस ने आतंकियों के पास से करीब एक दर्जन लैपटॉप और धार्मिक साहित्य बरामद किया है. आतंकी यहां किराए का मकान लेकर रह रहे थे. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. भोपाल एटीएस ने यह कार्रवाई भोपाल के ऐशबाग, निशातपुरा और अशोकागार्डन इलाके में की है. (terrorist caught in bhopal)

यह भी पढ़ें:रायपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं, एसीसीयू का गठन, जानिए कैसे करेगी काम ?

रात तीन बजे घुसी पुलिस, गोली मारकर तोड़ा दरवाजा
ऐशबाग इलाके में देर रात पुलिस के करीबन 50 हथियार बंद पुलिसकर्मी ऐशबाग स्थित एक मकान के पास पहुंचे. उन्होंने गोली चलाकर मकान का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद मकान के एक कमरे में रह रहे दो युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने कमरे से धार्मिक साहित्य और लैपटॉप बरामद किया है. यह कार्रवाई एमपी एटीएस ने की है. एटीएस ने भोपाल के निशातपुरा इलाके के एक मकान से चार और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भी कई लैपटॉप और धार्मिक साहित्य बरामद किए हैं. ( mp ats investigation)

नौकरी की तलाश का दिया बहाना
ऐशबाग इलाके में किराए पर रहने वाले एक युवक अपना नाम अहमद और दूसरा मौलाना बताता था. मकान मालकिन बुजुर्ग नायाब के मुताबिक, उनके यहां एक लड़का कम्प्यूटर सुधारने आता था. उसके कहने पर ही उसने दोनों युवकों को किराए पर कमरा दिया था. वे बार-बार उससे उसका आधार कार्ड मांगती रहीं, लेकिन वे हमेशा टाल जाते थे. पिछले दिनों जब फिर आधार कार्ड के लिए कहा गया, तो उसने कहा कि कुछ दिन में हम कमरा खाली करने वाले हैं. सोचा कि अब क्या आधार कार्ड लेना ? (terroism in mp)

सिमी सरगना सफदर नागौरी के आतंकी बनने की कहानी, पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान ही यूनिवर्सिटी में करा दिया था बवाल

अब तो वे मकान ही खाली करने वाले हैं. देर रात तेज आवाज आने के बाद उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो बाहर खूब सारी पुलिस दिखाई दी. हालांकि भोपाल पुलिस के अधिकारी और पीएचक्यू के जुड़े तमाम अधिकारी फिलहाल इसको लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. मध्यप्रदेश एटीएस के अधिकारी भी फिलहाल इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details