छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CCL 2023: रायपुर में पंजाब के शेरों से भिड़ेंगे भोजपुरी दबंग्स, जानिए टीम कॉम्बिनेशन - आनंद बिहारी यादव

Raipur CCL 2023: क्रिकेट का खुमार पूरे भारत में चढ़ा हुआ है. ऐसे में हमारे सेलिब्रिटी इससे कैसे अछूते रह सकते हैं. आज हम आपको 18 फरवरी से शुरु होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बार सीसीएल का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस टीम के कप्तान मनोज तिवारी हैं. आइए मिलते हैं भोजपुरी दबंग्स से.

CCL 2023
भोजपुरी दबंग्स का रायपुर में जलवा

By

Published : Feb 17, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 2:20 PM IST

रायपुर :भोजपुरी दबंग्स जैसा की नाम से ही मालूम पड़ रहा है कि ये टीम दूसरी टीमों पर काफी भारी पड़ने वाली है. इस टीम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार शिरकत करते हैं. भोजपुरी सितारों से सजी ये टीम उत्तर भारत के अलावा दूसरे राज्यों में भी काफी लोकप्रिय है. अपने चहेते सितारों के हाथों में क्रिकेट का बल्ला और बॉल देखने के लिए हजारों की संख्या में फैन्स क्रिकेट ग्राउंड में टूट पड़ते हैं. इस बार सीसीएल का आयोजन रायपुर में है. रायपुर में उत्तर भारत के कई लोग रहते हैं. ऐसे में भोजपुरी दबंग्स के लिए यहां अच्छा माहौल बनने वाला है. पहली बार सौ से ज्यादा फिल्मी सितारे रायपुर में एकजुट हो रहे हैं, जिसके लिए दर्शकों में भारी क्रेज है. इस आयोजन के फाइनल मुकाबले हैदराबाद में होंगे.

कौन हैं टीम के मालिक :भोजपुरी दबंग्स टीम फ्रेंचाइजी के मालिक मनोज तिवारी और आनंद बिहारी यादव हैं. वह अपने साथ भोजपुरी फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को एकजुट करके रोमांचक टीम में एक साथ आते हैं. इन सितारों को क्रिकेट खेलते देखने के बाद आपको जरा भी नहीं लगेगा कि ये पेशे से कलाकार हैं या क्रिकेटर. फील्ड पर भोजपुरी दबंग्स के क्रिकेटर अपने विरोधियों के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं. इस टीम के कैप्टन और मालिक दोनों ही मनोज तिवारी हैं, इसलिए फिल्ड पर उनका व्यवहार अपने खिलाड़ियों के प्रति काफी सौम्य होता है. लेकिन विरोधियों पर ये टीम पूरी ताकत के साथ टूट पड़ती है.रविवार यानी 19 फरवरी को भोजपुरी दबंग्स का मुकाबला सोनू सूद की टीम पंजाब द शेर के साथ होगा.

भोजपुरी टीम के सदस्य:आईए अब आपको बताते हैं कि भोजपुरी दबंग्स टीम के सदस्य कौन कौन हैं.

  1. मनोज तिवारी- कैप्टन
  2. दिनेश लाल यादव- वाइस कैप्टन
  3. रवि किशन-आलराउंडर
  4. प्रवेश लाल यादव-बैट्समैन
  5. आदित्य ओझा-बैट्समैन
  6. असगर खान-आल राउंडर
  7. विक्रांत सिंह-बॉलर
  8. जय यादव-बॉलर
  9. अयाज खान-बॉलर
  10. इमरान कुरैशी-विकेट कीपर
  11. अंशुमान सिंह-विकेट कीपर
  12. विकास सिंह-बॉलर
  13. अविनाश द्विवेदी-बॉलर
  14. गजेंद्र प्रताप द्विवेदी-बॉलर
  15. बॉबी सिंह-ऑलराउंडर
  16. प्रदीप पाण्डेय-बैट्समैन
  17. यश कुमार-बैट्समैन
  18. अकबर नकवी-ऑलराउंडर
  19. राज चौहान-बॉलर
  20. प्रकाश जैस-बॉलर
  21. पवन सिंह-बॉलर
Last Updated : Feb 17, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details