Bhilwara Bhatti Kand: राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग से दरिंदगी पर सियासत, बीजेपी सांसद सरोज पांडेय का कांग्रेस पर निशाना, प्रियंका गांधी से पूछे तीखे सवाल - बीजेपी सांसद सरोज पांडेय का कांग्रेस पर हमला
Bhilwara Bhatti Kand राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की से कथित गैंगरेप और मर्डर केस में सियासी घमासान जारी है. बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों की टीम ने भीलवाड़ा का दौरा किया. वह पीड़ित बच्ची के परिजन के घर भी पहुंचे और उनसे मुलाकात की.CM Gehlot Spoke Action On Bhilwara incident
भीलवाड़ा में नाबालिग से दरिंदगी पर सियासत
By
Published : Aug 6, 2023, 5:26 PM IST
|
Updated : Aug 6, 2023, 10:05 PM IST
भीलवाड़ा कांड पर सरोज पांडेय का प्रियंका गांधी पर निशाना
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में सियासत चरम पर है. रविवार को भीलवाड़ा घटना पर बीजेपी की महिला सांसदों ने राजस्थान की गहलोत सरकार की आलोचना की है. बीजेपी की तरफ से चार महिला सांसदों ने भीलवाड़ा का दौरा किया और पीड़िता के परिवार से मुलाकात की.इस टीम में सरोज पांडे (राज्यसभा सांसद), रेखा वर्मा (लोकसभा सांसद), लॉकेट चटर्जी (लोकसभा सांसद), और कांता कर्दम (राज्यसभा सांसद) शामिल हैं.
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय का कांग्रेस पर हमला: बच्ची के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने पुलिस प्रशासन और राजस्थान की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए. सरोज पांडे ने इस घटना को सबसे क्रूर और जघन्य अपराध बताया. गहलोत सरकार को एक डेड सरकार बताया.
"यह एक जघन्य अपराध है. सरकार की लापरवाही थी, उन्होंने मुआवजा नहीं दिया या पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की. उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. कांस्टेबल के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो होनी चाहिए थी. 'लड़की हूं, लड़की हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी इस बारे में कुछ नहीं कहती हैं. गहलोत सरकार एक असंवेदनशील और मृत सरकार है"- सरोज पांडेय, बीजेपी की राज्यसभा सांसद
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी इस मसले पर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने गहलोत सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
"यह क्रूर घटना है. इसे हम व्यक्त नहीं कर सकते. हमने परिवार से मुलाकात की. इस घटना पर कांग्रेस सरकार चुप है. कोई एक शब्द नहीं कह रहा है. पुलिस सतर्क होती तो लड़की को बचा लिया जाता. कांग्रेस अन्य राज्यों के बारे में बोलती है. लेकिन अपने राज्य में क्या हो रहा है. इसके बारे में नहीं बोलती है. इस घटना के बाद पूरा देश राजस्थान की तरफ देख रहा है. गहलोत सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए"- लॉकेट चटर्जी, बीजेपी सांसद
क्या है भीलवाड़ा कांड ?: राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार को एक नाबालिग लड़की बकरियां चराने गई थी. गुरुवार को इस लड़की का जला हुआ शव भीलवाड़ा के एक कोयले भट्टी के पास मिला. कोयले की भट्टी में बालिका का हाथ और चांदी का कड़ा मिला. उसके बाद इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि पांचवा आरोपी एक नाबालिग लड़का है. भीलवाड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
सीएम गहलोत ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात: भीलवाड़ा गैंगरेप कांड के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल लोगों को नहीं बख्शा जाएगा. हमारी सरकार ने भीलवाड़ा और जोधपुर जैसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है. राजस्थान पुलिस को महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल लोगों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है.
भीलवाड़ा की घटना पर दोषियों को कब सजा मिल पाती है. महिलाओं के खिलाफ अपराध की वजह से देश की बेटियां महफूज नहीं हैं. ऐसे में सभी सरकारों को इस ओर गंभीरता से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.