रायपुर:बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है. आने वाले कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव हैं.
बिहार चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस तैयारियां कर रही है.
अविनाश पांडे करेंगे समिति की अध्यक्षता
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता अविनाश पांडे करेंगे. अविनाश पांडे इससे पहले राजस्थान के प्रभारी थे.