छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhent mulakat : बलौदाबाजार के कडार गांव में भेंट मुलाकात, सीएम भूपेश ने विकास कार्यों की दी सौगात - Bhent mulakat of CM Bhupesh

छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार भाटापारा जिला में भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया. कडार गांव में सीएम भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से पहुंचे.इस दौरान करोड़ों रुपए की सौगात के साथ जनता से सीएम भूपेश ने सीधा संवाद भी किया.

Bhent mulakat program
बलौदाबाजार के कडार गांव में भेंट मुलाकात

By

Published : May 15, 2023, 6:38 PM IST

Updated : May 15, 2023, 7:22 PM IST

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल

बलौदाबाजार- भाटापारा : मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार भाटापारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 128 करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इनमें 56 करोड़ 18 लाख रुपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 72 करोड़ 35 लाख रुपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.सीएम भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद भी किया.

हितग्राहियों ने सीएम को गुदगुदाया : भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आई हितग्राही संतरीन ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का रोचक किस्सा बताया. संतरीन के मुताबिक एक दिन गांव के हाट बाजार में मैंने एक दवाई वाली गाड़ी खड़ी देखी. मुझे लगा कि यहां दवाई मिल जाएगी. मैंने पूछा कि दवाई दोगे क्या. डॉक्टर ने कहा कि पहले इलाज करूंगा तब दवा दूंगा. डॉक्टर ने इलाज भी कर दिया और दवा के पैसे भी नहीं लिये. दवाई खाते ही तबीयत ठीक होने लगा. मुख्यमंत्री ने कहा डॉक्टर ने जांच भी किया क्या. संतरीन ने बताया कि जांच में डॉक्टर ने बताया कि खून नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना खून के कइसे गोठियाबे. फिर संतरीन ने कहा कि मतलब खून कम हे बताइस. अब गांव-गांव में दवई गाड़ी किंजरत हे, हमला अस्पताल जाए के जरूरत नइ हे.

आत्मानंद ने बदली शिक्षा की तस्वीर : भेंट मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आत्मानंद स्कूलों ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाई है.बच्चों की अच्छी स्तर की पढ़ाई निशुल्क हो रही है.इस दौरान छात्रा स्नेहा शुक्ला ने बताया कि उसे पहले 70 हजार रुपए की फीस सालाना देनी पड़ती थी. अब निःशुल्क पढ़ाई हो रही है.पढ़ाई की सुविधा भी बहुत अच्छी है. अभिभावकों को इससे काफी सुविधा हो गई है. अब जो फीस की राशि बची है. उससे आगे की पढ़ाई में लगाया जाएगा.

  1. नर्सिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी,अब हर जिले में बनेगा परीक्षा केंद्र
  2. महंगाई,नोटबंदी और लॉकडाउन केंद्र सरकार की यही उपलब्धि :सीएम भूपेश बघेल
  3. छत्तीसगढ़ में 1300 करोड़ रुपए का गौठान घोटाला : अरुण साव

मुख्यमंत्री की घोषणाएं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान करही मेकरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कोसमंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाने, शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण कराने की घोषणा की. साथ ही ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने, ग्राम कड़ार में सी.सी. रोड निर्माण कराने, कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण कराने और सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण कराने की घोषणा की. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुंच मार्ग का सौंदर्यीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन करने की घोषणा भी की.इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली. भेंट मुलाकात में संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी दीपक झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : May 15, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details