रायपुर:सीएम भूपेश बघेल आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जरहागांव में लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे. लोगों से बात कर सीएम जनसमस्याएं सुनेंगे, साथ ही शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जनता से फीडबैक लेंगे. मुंगेली के सर्किट हाउस में शाम को विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगे. कवि सम्मेलन कार्यक्रम में भी सीएम शिरकत करेंगे.
Raipur: रायपुर की होनहार बिटिया दीक्षा, चंद सेकंडों में बताती है राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम
मुंगेली में सीएम भूपेश बघेल:जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से मुंगेली के लिए निकलेंगे. 12 बजकर 40 मिनट पर वे मुंगेली के जरहागांव पहुंचेंगे. सीएम सबसे पहले 12 बजकर 45 मिनट पर दुर्गा मंदिर में दर्शन कर मां का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू करेंगे. दोपहर 2.50 बजे कुआगांव पहुंचकर गौठान का निरीक्षण करने के बाद दोपहर 3.20 बजे दाऊपारा पहुंचेंगे. स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक मुंगेली के सर्किट हाउस में अलग अलग समाज के प्रतिनधियों से मुलाकात करेंगे. रात 9 बजकर 30 मिनट पर मुंगेली स्टेडियम में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने के बाद वहां से रायपुर रवाना होंगे.
Raipur : सीएम भूपेश को मिली 5 दिन में दो डॉक्टरेट डिग्री, सोरबोन यूनिवर्सिटी ने दिया सम्मान
प्रदेश की सबसे बड़ी तहसीलों में एक मुंगेली को पूर्व सीएम रमन सिंह ने जिला घोषित किया था. जिले में तीन तहसील मुंगेली, पथरिया और लोरमी है. यहां का कुल क्षेत्रफल 1 लाख 63 हजार 942 वर्ग किलोमीटर है. जिले में कई धार्मिक और पर्यटन स्थल मौजूद हैं.