छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः पीएससी फर्जीवाड़े के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन - भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ सरकार का फूंका पुतला

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीजीपीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पुतला फूंका.

Raipur Bhartiya Janta Yuva Morcha
भारतीय जनता युवा मोर्चा

By

Published : Feb 4, 2021, 11:06 PM IST

रायपुरः सीजीपीएससी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया.युवा मोर्चा ने पीएससी और सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला फूंका.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी का फूंका पुतला
सरकार का फूंका पुतलाभारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीजीपीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जिनके साथ अन्याय हुआ है उसे न्याय मिलना चाहिए और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी की. पीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ीराजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी का पुतला फूंका. भारतीय जनता युवा मोर्चा का कहना है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें शामिल एक अभ्यर्थी ने पीएससी के खिलाफ पत्र लिखकर शिकायत की है. अभ्यर्थी ने कहा कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में पीछे बैठने वाला अभ्यर्थी अनुपस्थित था. लेकिन उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. पढ़ें-शिक्षक भर्ती मामले पर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि अनुपस्थित छात्र का मेरिट लिस्ट में नाम आया है. जिसमें अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को भी तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details