रायपुरः सीजीपीएससी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया.युवा मोर्चा ने पीएससी और सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला फूंका.
रायपुरः पीएससी फर्जीवाड़े के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन - भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ सरकार का फूंका पुतला
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीजीपीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पुतला फूंका.
भारतीय जनता युवा मोर्चा
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि अनुपस्थित छात्र का मेरिट लिस्ट में नाम आया है. जिसमें अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को भी तैयार है.