छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विरोध प्रदर्शन :सीएम बघेल के 3 हजार पुतले जलाएगी भारतीय जनता युवा मोर्चा - भाजयुमो

बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में सीएम का पुतला जलाएंगे.

Bharatiya Janata Yuva Morcha protest
भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 12:26 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 4:49 AM IST

रायपुर : सीएम हाउस के सामने धमतरी के बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा ने आत्मदाह की कोशिश की थी. जिसके बाद से प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर राजनीति गरमा गई है. प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया, सीएम का पुतला फूंका. लेकिन पुलिस विभिन्न जिलों में भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर दिया है. जिसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ता 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में सीएम की पुतला जलाएंगे. पूरे प्रदेश में सीएम के 3 हजार पुतले जलाए जाएंगे.

भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी अमित मैशेरी ने कहा कि इस युवा विरोधी सरकार का पुतला जलाया जाएगा. जिसका सोशल पर लाइव प्रसारण भी करेंगे. भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी ने कहा कि हम उस पीढ़ी के अनुयायी है जिसने 2 साल आपातकाल का दंश झेला है. कांगेस सरकार को ये बात समझ लेनी चाहिए कि संघर्ष के कोख से जन्म लेने वाली भाजपा इन बातों से डरने वाली नहीं है.

आप भी करेगी विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बीच बेरोजगारी एक भयानक समस्या बनकर सामने आई है. राज्य सरकार शिक्षकों की नियुक्ति समेत प्रदेश के तमाम रिक्त पदों पर भर्ती में लेटलतीफी कर रही है. इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार से आम आदमी पार्टी भी आमरण अनशन कर व्यापक लड़ाई लड़ेगी. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ केशरवानी दी.

पढ़ें-बेरोजगारी के मुद्दे पर अब AAP ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान

आप प्रवक्ता ने कहा कि बीते डेढ़ साल से 14 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है. छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी सरकार की ओर से कोई चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की गई है. इससे छात्र दुखी हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि सरकार कम से कम चुने हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दे, ताकि प्रदेश के चयनित युवक राहत की सांस लें.

Last Updated : Jul 3, 2020, 4:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details