रायपुर : सीएम हाउस के सामने धमतरी के बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा ने आत्मदाह की कोशिश की थी. जिसके बाद से प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर राजनीति गरमा गई है. प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया, सीएम का पुतला फूंका. लेकिन पुलिस विभिन्न जिलों में भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर दिया है. जिसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ता 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में सीएम की पुतला जलाएंगे. पूरे प्रदेश में सीएम के 3 हजार पुतले जलाए जाएंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी अमित मैशेरी ने कहा कि इस युवा विरोधी सरकार का पुतला जलाया जाएगा. जिसका सोशल पर लाइव प्रसारण भी करेंगे. भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी ने कहा कि हम उस पीढ़ी के अनुयायी है जिसने 2 साल आपातकाल का दंश झेला है. कांगेस सरकार को ये बात समझ लेनी चाहिए कि संघर्ष के कोख से जन्म लेने वाली भाजपा इन बातों से डरने वाली नहीं है.
आप भी करेगी विरोध प्रदर्शन