छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल पर बघेल सरकार जल्द वैट घटाए-BJYM

रायपुर में भाजयुमो (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने बघेल सरकार से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल से वैट (VAT on petrol and diesel) घटाने की मांग की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू (BJYM State President Amit Sahu) ने बघेल सरकार पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है.

भाजयुमो का प्रदर्शन
भाजयुमो का प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:09 PM IST

रायपुर:पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग (Demand to reduce VAT on petrol and diesel) को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) द्वारा मोटरसाइकिल पदयात्रा आंदोलन का आयोजन किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रायपुर तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक पैदल मोटरसाइकिल यात्रा निकाली. इस यात्रा में वह मोटरसाइकिल को धक्का देकर लेकर जाते हुए दिखे. बीजेवाईएम (BJYM) ने बघेल सरकार (Baghel government) से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग की. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू (BJYM State President Amit Sahu) का कहना है कि युवा मोर्चा आगे भी इसी तरह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन आयोजित कर सरकार को उनके नाकामियों के बारे में अवगत कराती रहेगी.

पेट्रोल-डीजल पर बघेल सरकार जल्द वैट घटाए

यह भी पढ़ें:JCCJ को बड़ा झटका, इकबाल अहमद रिजवी ने थामा कांग्रेस का दामन

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि, जिस प्रकार से कांग्रेस अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रही है. हम उन कांग्रेस की पोल खोल यात्रा पूरे प्रदेश में निकाल रहे हैं. आज हमने मोटरसाइकिल को 3 किलोमीटर धक्का देकर पदयात्रा निकाली. हमने कुछ दिन पहले एक आंदोलन किया था जिसमें कहा था कि पेट्रोल-डीजल पर अगर प्रदेश सरकार वैट कम नहीं करती है छत्तीसगढ़ की जनता को राहत नहीं देती है तो हम प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. मंगलवार को प्रथम चरण का आंदोलन संपन्न हुआ है. इसी प्रकार से निरंतर कांग्रेस के नाकामियों को कांग्रेस के हर भ्रष्टाचार की हम पोल खोलते जाएंगे.


बघेल सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे-भाजयुमो

आज हमारा आंदोलन मोटरसाइकिल पदयात्रा का था. यह आंदोलन सफल हुआ. इसके बाद प्रदेश में जो लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और युवा इस के गिरफ्त में आ रहे हैं इसको लेकर हम एक जन जागरूकता अभियान चलाएंगे. रायपुर में 16 मंडल है 16 मंडलों में रथ घूमेगा और जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. रथ को नशे के खिलाफ जागरूकता के तौर पर हम चलाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किए हैं और उनकी नाकामियों को लेकर भी यह लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. तीसरा आंदोलन हमारा यह रहेगा कि महिलाओं पर जो प्रदेश में अत्याचार बढ़ रहे हैं. यह नशे के बढ़ते कारोबार के कारण है. इस तरह हम सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details