छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhanupratappur Bypoll Counting: 21098 वोटों से भाजपा को हराकर कांग्रेस की सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की - Bhanupratappur by election results

Bhanupratappur bypoll counting
भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना

By

Published : Dec 8, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:28 PM IST

14:26 December 08

21098 वोटों से भाजपा को हराकर कांग्रेस की सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की

19वें राउंड की मतों की गिनती के समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री माडावी ने 21098 वोट से भाजपा को हरा कर जीत दर्ज कर लिया है.

14:11 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: सावित्री मंडावी की जीत लगभग तय, 17वें राउंड में भी बढ़त बरकरार

17वें राउंड की मतों की गिनती के कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 20263 वोट से आगे. भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को 17वें राउंड में 2925, सावित्री मंडावी को 3884 वोट मिले. भाजपा को कुल 39992 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस को 60255 वोट मिले हैं.

13:57 December 08

16वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 19304 वोटों से आगे

भानुप्रतापपुर अपडेट: कुछ ही देर बाद हो जाएगा भानुप्रतापपुर के चुनावी रण का फैसला. 4 राउंड की गणना है बाकी. कुल 19 राउंड में होनी है मतगणना. लगभग तय मानी जा रही कांग्रेस प्रत्याशी सावित्रि मंडावी की जीत. 15 वें राउंड में 18808 वोटों से आगे चल रही कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी. स्थानीय कांग्रेस नेताओं में जश्न का माहौल...

13:37 December 08

15वें राउंड के बाद सावित्री मंडावी 18808 वोटों से आगे

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 4150 वोट मिले. भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 3420 वोट और सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम को 810 वोट मिले. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी घनश्याम जुर्री को 122, राष्ट्रीय जनता पार्टी डायमंड नेताम - 58, अंबेडकर राईट पार्टी शिवलाल पुडो - 53, निर्दलीय दिनेश कल्लो - 115 वोट मिले. 180 नोटा बटन दबाए गए हैं. 14वें राउंड में कुल 8888 वोट पड़े.

12:26 December 08

मनोज मंडावी के काम से मिल रही जीत, हिमाचल में उम्मीद थी, गुजरात में बदलाव हो सकता है: भूपेश बघेल

भानुप्रतापुर चुनावी रिजल्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा " सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम हैं. मनोज मंडावी के काम से ये जीत हुई है. जनता का समर्थन बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. "

हिमाचल चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - नतीजे के आखिरी तक हमें इंतजार करना चाहिए. हिमाचल में हमें उम्मीद थी जो बनते दिखाई दे रही हैं."

गुजरात चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा -"गुजरात बड़ा प्रदेश हैं. वहां नतीजे आने में समय लगेगा. हमें आखिरी तक इंतज़ार करना चाहिए. परिणाम देर से आएगा. गुजरात बड़ा प्रदेश हैं बदलाव हो सकता हैं. आम आदमी पार्टी कहती थी कांग्रेस साफ, वहां वो खत्म हो गया हैं. "

12:10 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: आठवें राउंड में सावित्री मंडावी आगे, दूसरे नंबर पर ब्रह्मानंद नेताम

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए आठवें राउंड का रिजल्ट आ गया है. 12680 वोट से सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम हैं.

11:49 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: सातवें राउंड में सावित्री मंडावी को 12 हजार से ज्यादा की लीड

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: सातवें राउंड में सावित्री मंडावी को 12 हजार से ज्यादा की लीड

10:59 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: पांचवें राउंड में भी सावित्री मंडावी पहले स्थान पर, कांग्रेसियों में उत्साह

पांचवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 2809 वोट मिले. अब तक मंडावी को 16133 वोट मिले. सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम पांचवे राउंड में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस राउंड में उन्हें 2522 वोट मिले. अब तक 9153 वोट मिल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पांचवे राउंड में 1433 वोट मिले. कुल 7117 वोट मिले हैं. पांचवे राउंड में 323 नोटा के बटन दबाए गए. पांचवे राउंड तक 1720 लोगों ने नोटा को चुना.

10:36 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: चौथे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी पहले स्थान पर

चौथे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 13324 वोट मिले. सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. चौथे राउंड में उन्हें 6631 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 5684 वोट मिले.

10:13 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: तीसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे, दूसरे नंबर पर अकबर राम कोर्राम

तीसरे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 9592 वोट मिले. सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम तीसरे राउंड में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. उन्हें 4996 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 4359 वोट मिले.

09:50 December 08

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: दूसरे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे, बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर

दूसरे राउंड तक ब्रम्हानंद नेताम को 2978 वोट मिले. सावित्री मंडावी को 5812 वोट, अकबर कोर्राम को 3339 वोट मिले. दूसरे नंबर पर अकबर कोर्राम चल रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंचे.

09:09 December 08

पहले राउंड में सावित्री मंडावी को 3397 वोट

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में पहले राउंड में कुल 7118 वोट पड़े हैं. कांग्रेस की सावित्री मंडावी को 3397 वोट मिले. बीजेपी को 1490 वोट पड़े. आदिवासी नेता अकबर कोर्राम को 1196 वोट मिले. 414 वोट नोटा को मिले.

08:57 December 08

1907 वोट से सावित्री मंडावी आगे, अकबर कोर्राम दूसरे नंबर पर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव अपडेट: 1907 वोट से सावित्री मंडावी आगे, दुर्गुकोंदल क्षेत्र के ईवीएम मशीन की हो रही मतगणना. दूसरे नंबर में आदिवासी समाज के चयनित प्रत्याशी अकबर कोर्राम

08:03 December 08

Bhanupratappur Bypoll Counting: मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

तीन लेयर में मतगणना

भानुप्रपातपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी.

06:12 December 08

bhanupratappur live update

तीन लेयर में मतगणना

रायपुर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. कांकेर जिला मुख्यालय में भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच काउंटिंग होगी. 4 टेबल रखे गए है. 19 राउंड में काउंटिंग होगी. उपचुनाव के दंगल में 7 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमे भारतीय जनता पार्टी से ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की तरफ से सावित्री मनोज मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री , राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम , आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो शामिल हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन ब्लॉक है. पहला दुर्गुकोंदल, दूसरा भानुप्रतापपुर, तीसरा चारामा.

पहले पोस्टल बैलेट की गिनती:सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. जिसके बाद ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती शुरू होगी. इस दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य चीजें प्रतिबंधित है.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतों की गिनती के लिए गणना हॉल में 14 टेबल लगाए गए है. 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी.

थ्री लेयर सुरक्षा में काउंटिंग की व्यवस्था: भानुप्रतापपुर में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच काउंटिंग होगी. काउंटिंग सेंटर के पास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. 8 बजे मतगणना के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

भानुप्रतापपुर में काउंटिंग स्थल किले में तब्दील: भानुप्रतापपुर में काउंटिंग स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है. काउंटिंग का काम शासकीय पीजी कॉलेज में 8 दिसंबर की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा. सभी उम्मीदवारों के ऐजेंट की मौजूदगी में ईवीएम खोला जाएगा और फिर मतगणना शुरू होगी. उसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.सोमवार की हुई वोटिंग की बात करें को इस बार भानुप्रतापपुर में 71 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details