छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर उपचुनाव, ब्रह्मानंद नेताम पर रेप का आरोप कांग्रेस की ओछी राजनीति: बीजेपी

Bhanupratappur by election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने रेप का आरोप लगाया. इस मुद्दे पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम का चरित्र हनन कर आदिवासी समाज का चरित्र हनन किया हैCongress accuses BJP candidate Brahmanand Netam on rape

Bhanupratappur by election
रायपुर में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Nov 21, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 5:27 PM IST

रायपुर/कांकेर: Bhanupratappur by election भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 में नामांकन के बाद कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. रविवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भानुप्रतापपुर से बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर रेप का आरोप लगाया. इस मुद्दे ने अब तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे स्तरहीन राजनीति बताया है. Congress accuses BJP candidate Brahmanand Netam on rape

रायपुर में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कांग्रेस पर पलटवार: ब्रह्मानंद नेताम पर रेप के आरोप के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और केदार कश्यप ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी नेताओं ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को निशाने पर लेते हुए कहा कि "पीसीसी चीफ स्तरहीन और तथ्यहीन राजनीति कर रहे हैं. राजनीति में विचारों की लड़ाई होती है लेकिन स्तरहीन राजनीति नहीं होनी चाहिए" BJP counter attack on Congress

"कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति": बीजेपी ने भानुप्रतापपुर में कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "भानुप्रतापपुर को लेकर कांग्रेस ने सर्वे कराया है. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हार की कगार पर खड़ी है. इसलिए कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतर आई है. कांग्रेस आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे. जब नामांकन की जांच हो रही थी तब कांग्रेस कहा थी. कांग्रेस को अपने चार साल के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जाना चाहिए."

"कांग्रेस अपने कार्य पर लड़े चुनाव": बीजेपी नेताओं ने कहा कि "कांग्रेस अपने विकास कार्यों पर चुनाव लड़े. मुद्दों पर चुनाव लड़े. हमारी मांग है कि मोहन मरकाम और सीएम बघेल बताए कि उनकी सरकार ने चार साल में भानुप्रतापपुर में क्या क्या काम किए गए हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा विकास से कोसो दूर है. हमारे प्रत्याशी के चरित्र हनन का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेता का चरित्र हनन नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज का चरित्र हनन किया है. राजनीति में स्तर हीन खेल की शुरुआत कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के भूमि पर की है."

ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर में सियासी भूचाल, कांग्रेस का BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप का आरोप

"नीचता पर उतरी कांग्रेस": प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कई प्रहार किए. केदार कश्यप ने कहा कि" कांग्रेस नीचता पर उतर आई है. यह किसी ने सोचा नहीं था कि कांग्रेस ऐसा करेगी. भानुप्रतापपुर में कांग्रेसी हार की स्थिति में है. यही कारण है कि कांग्रेस ऐसे हथकंडे अपना रही है. "मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मांग करता हूं कि जिस तरह से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप लगाए हैं. वे उन आरोपों को सिद्ध करें और किस आधार से उन्होंने यह आरोप लगाया है वह प्रमाणित करें. 2019 में आरोप का मामला था इस मामले में आज तक क्यों पूछताछ नहीं की गई.ना ही कोई नोटिस दिया गया.इस बात का जवाब सरकार को देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी को बदनाम करने के लिए यह यह काम किया है .यदि कांग्रेस के पास इस बात की पूरी जानकारी थी तो, नामांकन की स्क्रूटनी के वक्त उन्होंने क्यों नहीं बताया. कांग्रेस का यह आरोप मर्यादा के विपरीत है"

कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया था: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्यशी ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी है. प्रकरण की विवेचना के दौरान उन्हें आरोपी बनाया गया है पूरे मामले में नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी हैं.मोहन मरकाम ने कहा कि" भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण और उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले में आरोपी बनाया गया. इसका कोई उल्लेख नेताम ने अपने नाम निर्देशन पत्र में नहीं किया है. माताओं और बहनों की रक्षा की दुहाई देने वाली भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो कमजोर वर्ग की एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोपी है. ब्रह्मानंद नेताम जैसा आरोपी आखिर किस मुंह से खुले घूम रहा है ? ब्रह्मानंद नेताम के कृत्य से पूरे छत्तीसगढ़ का मुंह शर्म से झुक गया है. छत्तीसगढ़ महतारी भी आज अपने ऐसे कपूत के कुकर्म पर आंसू बहा रही होगी.अब ये भानुप्रतापपुर की माताओं बहनों को तय करना है कि उन्हें एक बलात्कारी और बच्चों के यौन शोषक प्रत्याशी को कैसी सजा देनी है".

Last Updated : Nov 21, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details