छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : छत्तीसगढ़ आएंगे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा - Mayor Ejaz Dhebar

छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे. बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में कथा होगी. खास बात यह है कि रमेश भाई ओझा को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है.

Raipur
रमेश भाई ओझा

By

Published : Mar 28, 2023, 12:32 PM IST

रायपुर :अंतरराष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा की वाणी जल्द ही रायपुर में सुनाई देगी. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. रमेश भाई ओझा के प्रवचन सुनने के लिए रायपुर समेत दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचेंगे. यदि भीड़ बहुत ज्यादा होगी तो इंडोर स्टेडियम के साथ आउटडोर स्टेडियम और पार्किंग एरिया को भी कवर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के बाद इन कामों में ध्यान लगाकर खुद को रखें बिजी

कब होगा कार्यक्रम :कार्यक्रम बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा. रमेश भाई ओझा 7 की कथा सात दिन तक दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक होगी. पहले दिन सुबह 8:30 बजे शोभा यात्रा कालीबाड़ी से इंडोर स्टेडियम तक निकाली जाएगी. आखिरी दिन 15 अप्रैल को महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है.

कथा में भक्तों को एंट्री के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है. यहां नि:शुल्क एंट्री की व्यवस्था रखी गई है. रमेश भाई ओझा भाई जी नाम से विख्यात हैं. उनका जन्म गुजरात के देवका गांव में 31 अगस्त 1957 को हुआ था.

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि "कथावाचक रमेश भाई ओझा देश विदेश में अपनी कथा का प्रवचन करते हैं. यह खुशी की बात है कि वह रायपुर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता को उन्हें सुनने का मौका मिलेगा. ज्यादातर उन्हें यूट्यूब में देखने का मौका मिलता है. अब यह बड़े सौभाग्य की बात है कि पूरे प्रदेशवासियों को प्रवचन सुनने का मौका मिलेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details