रायपुर\हैदराबाद: हिंदू धर्म में हर दिन का खास महत्व होता है. हर दिन किसी न किसी भगवान की पूजा के लिए समर्पित है. हिंदू धर्म के जानकारों की मानें तो सोमवार को भगवान भोलेनाथ, मंगलवार को बजरंगबली, बुधवार को भगवान गणेश की पूजा होती है. ठीक उसी तरह गुरुवार को विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा होती है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से घर में धन का आगमन होता है. जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
गुरुवार के दिन इन नियमों का करें पालन: गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा रखें. बता दें कि विष्णु जी को पीला रंग अधिक प्रिय था. इसलिए उनके आगे पीले फूल और पीले रंग के फलों का भोग लगाएं. भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें दीप-धूप दिखाएं. इसके बाद विष्णु जी की आरती जरूर करें. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है, इसलिए केले के पेड़ की पूजा जरूर करें
विष्णु भगवान के पूजन के लिए इन वस्तुओं का प्रयोग जरूर करें: विष्णु भगवान की मूर्ति के स्नान के लिए तांबे का लोटा, तांबे का पात्र, जल का कलश, दूध, देव मूर्ति को अर्पित किए जाने वाले वस्त्र और आभूषण का यथोचित प्रयोग करें. इसके अलावा जातक अक्षत, कुमकुम, दीपक, धूपबत्ती और पुष्प का प्रयोग पूजा में कर सकते हैं. पंचामृत, फल, मिठाई, सूखे मेवे और शक्कर का भोग भगवान विष्णु को लगा सकते हैं
कुलदेवता की भी कर सकते हैं पूजा: गुरुवार को लोग अपने कुलगुरु और सदगुरु की भी पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन उपवास रखा जाता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंत्र 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का 108 बार पाठ करने से शुभ फल मिलता है. इसके अलावा जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती है. जातक को इस दिन पीला वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु पर पीले फूल चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा पीले रंग की मिठाई और फल का भोग लगाना चाहिए. यदि न हो तो पीली दाल औऱ गुड़ का भोग लगाना भी उत्तम माना गया है. इस तरह के प्रसाद का भोग लगाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होतें हैं और विशेष कृपा बरसाते हैं.