Reddy Anna App: रायपुर पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऐप खिलाने वाले 17 इंटरस्टेट आरोपी सहित 23 आरोपियों को पकड़ा - रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल
Reddy Anna App रायपुर पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 17 इंटरस्टेट आरोपी हैं.
रेड्डी अन्ना ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा
By
Published : Jul 11, 2023, 6:56 AM IST
|
Updated : Jul 11, 2023, 7:04 AM IST
रायपुर: अभनपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऐप के माध्यम से सट्टा संचालन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 17 आरोपी दूसरे राज्य के हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन, 4 बैंक पासबुक, 4 चेक बुक, 8 एटीएम कार्ड, एक वाईफाई, केलकुलेटर सहित करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी और रजिस्टर बरामद किया.
150 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन: आरोपियों ने सट्टा संचालन करते समय 150 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन किया है. पुलिस ने बैंक खातों में 45 लाख रुपए को होल्ड करा दिया है. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया. सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 66d आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाना अभनपुर में अपहरण के प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा की मोबाइल की जांच में सट्टा संचालन करने का खुलासा हुआ है. आरोपी रेड्डी अन्ना ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे. आरोपियों के द्वारा राजनांदगांव, ओडिशाा, विशाखापट्टनम मैं बैठकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और अभनपुर थाने की पुलिस टीम ने राजनांदगांव, ओडिशा और विशाखापट्टनम पहुंचकर सटोरियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए 17 सटोरिये दूसरे राज्यों के हैं, और 6 आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
राजनांदगांव और रायपुर से गिरफ्तार आरोपी: मधुकर सिन्हा, करण सिंह घई, नवीन अग्रवाल गिरफ्तार किए गए हैं. ओडिशा से गिरफ्तार आरोपी- फलस्वरुप पारकर, सुनील शिवानी, मुकेश सोनवाने. दुर्ग जिले से गिरफ्तार आरोपी - भरत साहू, प्रभात साहू, गोपाल सिंह गढ़िया, राकेश गढ़िया, अजय सिंह. उत्तराखंड चमोली से गिरफ्तार आरोपी - बिपिन चंद्र, भोजराम जोगी, सुरेंद्र कुमार, सौरभ शुक्ला, पंकज साहू. उड़ीसा खरियार रोड से गिरफ्तार आरोपी- शिवा अग्रवाल. विशाखापट्टनम से गिरफ्तार आरोपी श्रीराम मूर्ति, विश्व उर्फ रिंकू पंचाल, मोहन लाल सैनी, विष्णु जीत कुमार, पमिडी नरेश, विपिन शर्मा.