रायपुर: सप्ताह का हर एक दिन धार्मिक रुप से खास माना जाता है. हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी का और संतोषी माता का दिन माना गया है. इन दिन इन दो देवियों की पूजा से विशेष लाभ मिलता (Worship Maa Lakshmi on Friday) है. अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है तो उसे शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का व्रत और विशेष पूजन करना चाहिए.
खीर के भोग से मां होती हैं प्रसन्न:कहते हैं कि मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन मिश्री और खीर का भोग लगाना चाहिए. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें. यह काफी प्रभावी माना जाता है.
श्रीयंत्र की पूजा से लाभ: मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास माना जाता है. अगर शुक्रवार का आपने व्रत रखा है तो सुबह जल्दी उठ जाएं. स्नान-ध्यान करने के बाद क्रीम रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद श्रीयंत्र की पूजा करें. इस दिन श्रीसूक्त का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है.