छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिला घर, सीएम का जताया आभार - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मंगलवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आवास योजना के लाभार्थियों से सीएम भूपेश ने बात की. आवास योजना का लाभ पाकर हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी. सभी हितग्राहियों ने आवास दिलाने के लिए सीएम का आभार जताया.

Raipur bhent mulakat
भेंट मुलाकात कार्यक्रम

By

Published : Apr 26, 2023, 10:23 AM IST

आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिला घर

रायपुर: किराए के मकान में रहने वाले व्यक्ति को यदि खुद का आवास मिल जाए तो उसकी खुशी वह बयां नहीं कर सकता. आज कुछ इसी तरह की खुशी में भेट मुलाकात के दौरान देखने को मिली. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. किराए के मकान में रहने वाले लोगों को सीएम भूपेश बघेल ने आवास की सौगात दी.

लाभार्थियों ने सीएम का जताया आभार: हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किराए के मकान से छुटकारा दिलाने पर आभार जताया. हितग्राहियों ने कहा कि "पिछले करीब 10 साल से यह किराए के मकान में रह रहे थे. अब उनके पास खुद का आवास है. इसकी खुशी को बयां नहीं कर सकते हैं." हितग्राहियों का कहना था कि "उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि किराए के मकान से छुटकारा मिलेगा, हम कभी खुद के मकान में रहेंगे." अब उन्हें आवास योजना के तहत मकान देकर सरकार ने किराए के मकान से छुटकारा दिलाया है."

यह भी पढ़ें:Raipur: महिला वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस, विधानसभावार महिला प्रभारियों की नियुक्ति

लाभार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी: राज्य सरकार द्वारा लोगों के लिए कई तरह की आवास योजना चलाई जा रही है. इन योजनाओं के तहत आवास विहीन लोगों को मकान मुहैया कराया जा रहा है. यह मकान उन्हें रियायती दरों पर या फिर कुछ राशि जमा कराकर दिया जाता है. आवास मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. हजारों लोग इन योजनाओं का लाभ लेकर किराए के मकान से छुटकारा पा चुके हैं.

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान सीएम बघेल सीधे लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और कई समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट पर ही कर रहे हैं. साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी भी सीएम भूपेश बघेल ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details