छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वाई फाई सुविधा से लैस छत्तीसगढ़ का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बना बेलटुकरी - रूरल इंडस्ट्रियल पार्क

मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी गांव में बना रूरल इंडस्ट्रिलय पार्क यानी रीपा चर्चा में है. यह वाई फाई सुविधा से लैस छत्तीसगढ़ का पहला रीपा बन गया है. सीएम भूपेश बघेल ने बेलटुकरी रीपा में वाई फाई सुविधा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ''रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. महात्मा गांधी के सपने साकार हो रहे हैं.''

first rural industrial park equipped with Wi Fi
वाई फाई सुविधा से लैस छत्तीसगढ़ का पहला रीपा

By

Published : May 12, 2023, 3:03 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेलटुकरी गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में वाई फाई सुविधा की शुरुआत की. इससे रीपा में काम कर रहे लोगों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. सीएम भूपेश बघेल ने रीपा यानी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का जायजा लिया. उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा कर हौसला बढ़ाया. रीपा उत्पाद के कैटलॉग का विमोचन भी किया.

वाई फाई सुविधा से लैस पहला रीपा: बेलटुकरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क वाई फाई सुविधा से लैस प्रदेश का पहला रीपा बन गया है. छत्तीसगढ़ सरकार छोटे छोटे उद्योग धंधों के लिए रीपा में पानी, बिजली, जमीन जैसी बुनियादी सुविधाएं दे रही है. बेलटुकरी रीपा में बेकरी यूनिट, बोरी सिलाई यूनिट, कपड़ा सिलाई यूनिट, दोना पत्तल यूनिट है. अब यहां के उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है.

ALSO READ: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं: 1 महीने पहले ही 3 लाख की लागत से बेकरी यूनिट, ढाई लाख की लागत से बोरी सिलाई यूनिट और ढाई लाख की लागत से दोना पत्तल यूनिट लगाई गई है. यहां कपड़ा सिलाई यूनिट भी है. खास बात यह है कि सभी यूनिट को आसपास के शहर और गांवों से सप्लाई के आर्डर भी मिल रहे हैं. इस यूनिट से जुड़़ी महिलाओं की आमदनी हो रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है.

सीएम ने बढ़ाया समूह की महिलाओं का हौसला: मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं के कामकाज की सराहना की और उनकी हौसला अफजाई की. सीएम बघेल ने फिनायल यूनिट, चेन लिंक फेंसिंग इकाई, फर्नीचर निर्माण इकाई का भी जायजा लिया और सभी को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details