बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेलटुकरी गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में वाई फाई सुविधा की शुरुआत की. इससे रीपा में काम कर रहे लोगों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. सीएम भूपेश बघेल ने रीपा यानी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का जायजा लिया. उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा कर हौसला बढ़ाया. रीपा उत्पाद के कैटलॉग का विमोचन भी किया.
वाई फाई सुविधा से लैस पहला रीपा: बेलटुकरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क वाई फाई सुविधा से लैस प्रदेश का पहला रीपा बन गया है. छत्तीसगढ़ सरकार छोटे छोटे उद्योग धंधों के लिए रीपा में पानी, बिजली, जमीन जैसी बुनियादी सुविधाएं दे रही है. बेलटुकरी रीपा में बेकरी यूनिट, बोरी सिलाई यूनिट, कपड़ा सिलाई यूनिट, दोना पत्तल यूनिट है. अब यहां के उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है.