रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 745 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 30301 बेड खाली है.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30301
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10312
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8413
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15705
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14406
- टोटल एचडीयू बेड - 1503
- खाली एचडीयू बेड - 1077
- टोटल आईसीयू बेड - 2698
- खाली आईसीयू बेड - 1696
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1014
- खाली वेंटिलेटर -573
- टोटल बेड अवेलेबल -25675
रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए बेड
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नार्मल बेड | 1994 | 21 | 1973 |
ऑक्सीजन बेड | 2910 | 90 | 2820 |
एचडीयू बेड | 527 | 4 | 523 |
आईसीयू बेड | 771 | 26 | 745 |
वेंटिलेटर बेड | 415 | 28 | 387 |
BE ALERT: रायपुर में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार
रायपुर में फिर बढ़े कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद कोरोना फिर अपनी रफ्तार (corona update in chhattisgarh) पकड़ने लगा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर फिर से बढ़ी है. इस दिन दर 1.1 प्रतिशत हो गई. जबकि शुक्रवार को ये दर सिर्फ 1 प्रतिशत थी. बड़ी बात ये है कि शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस रायपुर में मिले. यहां 44 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. जबकि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में 20 से 22 ही नए केस आ रहे थे. शनिवार को 359 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 3 लोगों की मौत हुई.