रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएड के लिए काउंसिलिंग जल्द ही शुरु होने वाली है. आपको बता दें कि राज्य में बीएड की 14 हजार से ज्यादा सीटें (BEd DEd admission process in chhattisgarh) हैं.जिसके लिए फॉर्म 29 जुलाई से भरने शुरु हो जाएंगे. पहले चरण की काउंसिलिंग की सूची 18 अगस्त को जारी की जाएगी. सूची जारी होने के बाद आवेदक 149 संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार बीएड में 122747 छात्रों ने परीक्षा दी थी.जिनके नतीजे पिछले हफ्ते जारी हुए हैं.नतीजे जारी होने के बाद उन कॉलेजों की सूची भी जारी की गई है जहां पर परीक्षार्थी एडमिशन ले (Counseling for BEd in Chhattisgarh) सकेंगे. ओवरऑल रैंक के आधार पर सीटों का आबंटन किया जाएगा
कब से मिलेंगे फॉर्म :बीएड प्रवेश के पहले चरण में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक विकल्प फार्म भरे (Option Form for BEd in Chhattisgarh) जाएंगे. दावा-आपत्ति के लिए 12 अगस्त को सूची जारी होगी. दावा-आपत्ति के निपटारे के बाद 18 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी. जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिलेंगी उन्हें 25 अगस्त तक संबंधित कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा. इसके बाद 5 सितंबर को सेकेंड लिस्ट जारी होगी. 9 सितंबर तक दाखिले होंगे.