Raipur News: बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा, किसी को मैथ तो किसी को रीजनिंग ने उलझाया - Raipur News
छत्तीसगढ़ में शनिवार को बीएड व डीएलएड प्रवेश का आयोजन किया गया. मैथ और रीजनिंग ने भावी शिक्षकों का कायदे से इग्जाम लिया. जिनकी तैयारी ठीक थी, उनका काम तो किसी तरह चला, लेकिन अधूरी तैयारी वालों को पेपर समझने में ही पसीने छूट गए. Raipur News
बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा
By
Published : Jun 17, 2023, 10:43 PM IST
बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा
रायपुर:छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से शनिवार को बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में रायपुर जिले से 6994 अभ्यर्थी बीएड और 5826 विद्यार्थी डीएलएड की परीक्षा में शामिल हुए. पूरे प्रदेश से बीएड की परीक्षा में 9325 और डीएलएड की परीक्षा में 8597 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए अशोक कुमार मार्बल को नोडल अधिकारी व सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया.
रायपुर के 26 केंद्रों पर हुई बीएड प्रवेश परीक्षा:रायपुर में बीएड के लिए 26 और डीएलएड के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए. परीक्षा में प्रवेश पत्र और आंसर शीट में दिए गए फोटो व हस्ताक्षर के मिलान के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया. इस टीम में तीन लोग शामिल रहे. 10 जून को ही परीक्षार्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया गया था.
मैथ ने छुड़ाया अभ्यर्थियों का पसीना:परीक्षा में शामिल हुए कुछ परीक्षार्थियों को एग्जाम काफी सरल लगा तो कुछ विद्यार्थियों को मैथ सब्जेक्ट ने काफी परेशान किया. रीजनिंग का यूनिट विद्यार्थियों के लिए काफी कठिन रहा. कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि "वे काफी ज्यादा तैयारी के साथ नहीं आए थे, क्योंकि इसके पहले भी वे बीएड और डीएलएड की परीक्षा दे चुके थे. इस वजह से अपने अनुभव के आधार पर इस बार परीक्षा दी है. कुछ परीक्षार्थियों को सामान्य ज्ञान भी काफी घुमावदार लगा. हालांकि अधिकतर विद्यार्थियों को यह परीक्षा काफी सरल लगी.
इस कोर्स के लिए 33 वर्ष है अधिकतम उम्र:बीएड टीचिंग कोर्स है. इसमें दाखिले के लिए इच्छुक व्यक्ति का स्नातक होना अनिवार्य है. स्नातक कोर्स में 50% अंक के बाद ही एडमिशन का मौका मिलता है. पहले यह कोर्स 1 साल का था, लेकिन अब इसे 2 साल का कर दिया गया है. इसमें दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है.