छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mother Day 2023 : मदर्स डे में मां को कराए स्पेशल फील, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों की कराएं सैर - मदर्स डे में मां को कराए स्पेशल फील

Mothers Day: हर किसी के लिए मां का विशेष महत्व है. हर इंसान अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब होता है. मां के आंचल में इंसान हर दुख दर्द भुला देता है. इस मदर्स डे में आप भी अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जहां आप जाकर मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Chhattisgarh for trip with mother on Mother Day
मदर्स डे पर मां को कराएं स्पेशल फील

By

Published : May 13, 2023, 4:06 PM IST

Updated : May 14, 2023, 6:17 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य, आदिवासी समुदाय और उनकी विशेष संस्कृति के लिए मशहूर है. छत्तीसगढ़ में कई पर्यटन स्थल हैं. मदर्स डे पर आप अपनी मां को छत्तीसगढ़ की इन खूबसूरत जगहों में ले जाकर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं.

बस्तर: अपनी आदिवासी संस्कृति और हरे भरे जंगलों के लिए मशहूर बस्तर यात्रियों को एक अनूठा अनुभव देता है. यह क्षेत्र अपने साप्ताहिक आदिवासी बाजारों, जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों, चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रसिद्ध है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आधुनिक बुनियादी ढांचे और पारंपरिक आकर्षण का मिश्रण है. यह शहर महंत घासीदास संग्रहालय, नंदन वन चिड़ियाघर और जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है. राज्य की जनजातीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला एक ओपन-एयर संग्रहालय पुरखौती मुक्तांगन भी खास है.

बिलासपुर:अरपा नदी के तट पर बसा बिलासपुर अपने ऐतिहासिक स्थलों और धार्मिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. शहर के आकर्षणों में मल्हार प्राचीन स्थल, रतनपुर किला, ताला गुफाएं और कानन पेंडारी चिड़ियाघर शामिल है.

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा अपने प्राचीन मंदिरों और पुरातात्विक स्थलों के लिए जाना जाता है. यहां दंतेश्वरी मंदिर है. यह 52 शक्तिपीठों में से एक है. बैलाडीला लौह अयस्क खदान अपने आप में अनोखा एडवेंचर ट्रिप है.

सिरपुर: सिरपुर प्राचीन बौद्ध और हिंदू मंदिरों वाला एक पुरातात्विक स्थल है. लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर मंदिर, मठों और विहारों के खंडहर यहां के मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्यःबिलासपुर जिले में अचानकमार अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. यह बाघ, तेंदुआ, हाथी और पक्षी प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है. एटीआर वनस्पतियों और जीवों का घर है.

बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य:रायपुर के पास बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन के लिए जाना जाता है. तेंदुए, भालू, चिंकारा और पक्षियों की कई प्रजातियां यहां आप देख सकते हैं.

Last Updated : May 14, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details