रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है. उनके काफिले से अब रमन शासनकाल में खरीदी गई गाड़ियों को अलग कर दिया गया है.उसकी जगह सीएम के काफिले में काले रंग की नई चमचमाती टोयोटा फॉर्च्यूनर नजर आएंगी. इन गाड़ियों के लिए जिन नंबरों का इस्तेमाल किया गया है. वह सीएम के लिए काफी खास है. इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गहरा नाता है.
रमन शासन की पुरानी गाड़ियों को हटाया गया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल गाड़ियों को खरीदे पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं. इनमें मित्सुबिसी पजेरो गाड़ियां हैं. जिनकी खरीदी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुई थी. गाड़ियों के पुराने होने से यह सीएम की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है. ऐसे में नई गाड़ियां खरीदने का निर्णय लिया गया. नई गाड़ियों की खरीदी के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई थी. इसमें सुरक्षा और स्टेटस समेत दूसरे कारकों का विश्लेषण कर इस गाड़ी की खरीदी पर अंतिम निर्णय लिया गया. साथ ही इसके लिए अलग अलग कंपनियों का कोटेशन बुलाया गया था.
सीएम के काफिले में कितनी होंगी गाड़ियां : कमेटी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर पसंद किए जाने के बाद काफिले के लिए 12 गाड़ियों की खरीदी कर ली .जहां तक इनके फीचर्स की बात करें तो चार गाड़ियां बुलेटप्रूफ हैं. वहीं सभी गाड़ियां एडवांस तकनीक से लैस हैं.इसके अलावा सभी में स्पीड मॉनिटरिंग से लेकर लाइव लोकेशन को ट्रैक करने की भी सुविधा है.