छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारतीय मानक ब्यूरो की समिति के सदस्य बने बस्तर के किसान डॉ राजाराम त्रिपाठी - Member of Bureau of Indian Standards Committee

बस्तर के कृषि विशेषज्ञ और अखिल भारतीय किसान महासंघ: आईफा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी को को कृषि मशीनरी तथा कृषि यंत्रों की गुणवत्ता नियंत्रक समिति का सदस्य बनाया गया है.

Bastar farmer Dr Rajaram Tripathi became a member of the committee of Bureau of Indian Standards
राजाराम त्रिपाठी

By

Published : Aug 5, 2021, 10:24 AM IST

रायपुर : देश में गुणवत्ता नियंत्रण की शीर्ष केंद्रीय शासकीय संस्था 'भारतीय मानक संस्थान' ने बस्तर के कृषि विशेषज्ञ और 'अखिल भारतीय किसान महासंघ: आईफा' (All India Farmers Alliance AIFA ) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी को कृषि मशीनरी तथा कृषि यंत्रों की गुणवत्ता नियंत्रक समिति का सदस्य बनाया है. भारतीय मानक ब्यूरो (The Bureau of Indian Standards (BIS)) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली शीर्ष संस्था है। यह 'उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार' के अधीन कार्य करती है. पहले इसका नाम भारतीय मानक संस्थान था जिसकी स्थापना सन् 1947 में हुई थी.

चीन के कृषि यंत्रों से बाजार को कराना होगा मुक्त -

डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि देश की 70% जनसंख्या सीधे अथवा परोक्ष रूप से कृषि पर आश्रित है, और खेती आज पूरी तरह से घाटे का सौदा बन चुकी है. उन्नत तथा किफायती कृषि यंत्रों के बिना अब लाभदायक खेती संभव नहीं है. इसलिए अब कृषि यंत्रों की गुणवत्ता का प्रभावी नियंत्रण देश हित में बेहद महत्वपूर्ण हो गया है.
डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि देश की 84% किसान 4 एकड़ अथवा उससे भी कम कृषि जोत वाले हैं. इनके लिए छोटे-छोटे किफायती कृषि यंत्रों के विकास तथा उनकी वाजिब कीमत एवं गुणवत्ता पर प्रभावी नियंत्रण बेहद जरूरी है. देश में आज गुणवत्ता विहीन चीनी कृषि यंत्रों की बाढ़ आई हुई है, यहां तक की इन चीनी कृषि यंत्रों पर जाने अनजाने में भारी मात्रा में सरकारी अनुदान भी दिया जाने लगा है, जो कि बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। जिस पर समुचित नियंत्रण बहुत जरूरी है.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले की छत्तीसगढ़ किसान महासंघ ने की निंदा


ट्रैक्टर ट्राली को और सुरक्षित बनाने पर रहेगा जोर-

डॉ राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि देश इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर ट्रालियां आज भी बहुत ही असुरक्षित हैं और आए दिन यह पलट जाती हैं. देश में इन ट्रैक्टर ट्रालियों के पलटने से लाखों किसान मजदूरों की जाने जा चुकी हैं. इसलिए इसमें सुरक्षा संबंधी और अधिक सुधारों की तत्काल आवश्यकता है। ट्रैक्टर की ट्रालियों की गुणवत्ता पर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिए, जिससे कि लोगों की जानें बचाई जा सके। डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि वह पूरे मनोयोग और इमानदारी से देश की कृषि तथा किसानों की बेहतरी के लिए जो भी संभव होगा, वह करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details