छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बापू की कुटिया का हाल बदहाल, लाखों रुपये का सामान पार - Negligence of Officers

रायपुर में बुजुर्गों के लिए लाखों रुपये खर्ज कर बापू की कुटिया की शुरुआत की गई थी, लेकिन अब बापू की कुटिया का हाल इतना बदहाल है की वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

Bapu's hut is in bad condition in raipur
बापू की कुटिया का हाल बदहाल

By

Published : Feb 25, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:30 PM IST

रायपुर:साल 2018 में रायपुर समेत प्रदेशभर में बुजुर्गों के लिए बापू की कुटिया नाम से सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई थी. इसका निर्माण गार्डन में किया गया था, जहां बुजुर्गों के समय बिताने के लिए 55 इंच की एलसीडी टीवी, रेडियो, खेलने के लिए कैरम बोर्ड, शतरंज, कुर्सियां समेत इंटरटेनमेंट की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बापू की कुटिया का लगभग आधा से ज्यादा सामान चोरी हो गया है.

बापू की कुटिया का हाल बदहाल

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 27 बापू की कुटिया का निर्माण कराया गया था, इस दौरान जोर-शोर से इसका प्रचार-प्रसार भी किया गया था, लेकिन आज यहीं बापू की कुटिया बदहाल हो रही है. यहां कोई बुजुर्ग समय बिताने नहीं आते हैं.

गोपी चंदनानी पार्क के बापू की कुटिया का हाल बदहाल

कटोरा तालाब के गोपी चंदनानी पार्क में भी बापू की कुटिया का निर्माण कराया गया था. यहां बुजुर्गों के लिए 55 इंच की एलसीडी टीवी, कैरम बोर्ड, रेडियो समेत तमाम सामान थे, लेकिन आज यहां कुछ नहीं बचा है. चोर यहां से पंखे, लाइट तक निकाल ले गए हैं.

शैलेंद्र नगर पार्क में भी हाल बेहाल

यहीं हाल शहर के तमाम पार्कों में बने बापू की कुटिया का है, शैलेंद्र नगर के पार्क में बने बापू की कुटिया को संचालन करने वाले शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इसका निर्माण कार्य ही सही नहीं हुआ था.

3 लाख के सामान पार

नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में बने बापू की कुटिया में भी सामान की रिसिविंग है, लेकिन वहां से सामान गायब है. उन्होंने बताया कि 3 लाख का सामान सीनियर सिटीजन के लिए दिया गया था, वहीं संचालन करने वालों को चाबी सौंप दी गई थी, लेकिन ऐसी स्थिति में अगर समान गायब होता है तो कहीं न कहीं जांच होनी चाहिए.

सही ढंग से नही हुआ रखरखाव

नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बापू की कुटिया को बनाया गया था, लेकिन उसका रखरखाव सही ढंग से नहीं हुआ. अगर उसका ठीक से रख रखा होता या पहले से कोई आदमी निर्धारित होते तो इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं होती. वहीं उन्होंने कहा कि अब बापू की कुटिया टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी जिसकी देखरेख टेंडर लेने वाला ही करेगा. जिन स्थानों से सामान चोरी हुए हैं वहां एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details