छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बांठिया अस्पताल पर मनमाना बिल वसूलने का आरोप, 14 दिनों के लिए कोरोना इलाज का लाइसेंस रद्द - निजी अस्पतालों के मानमानी

रायपुर के बांठिया हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया था. अब इस मामले में विभाग ने कोरोना इलाज के लिए जारी लाइसेंस को 2 हफ्ते के लिए रद्द कर दिया है.

Banthiya Hospital permission for  corona patient treatment revoked
बांठिया हॉस्पिटल के खिलाफ नोटिस

By

Published : May 4, 2021, 8:46 PM IST

Updated : May 4, 2021, 9:04 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के दौरान निजी अस्पतालों की मानमानी फीस वसूली को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है. हॉस्पिटलों के खिलाफ ज्यादा पैसे लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बांठिया हॉस्पिटल का है. जिसके खिलाफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जिला अधिकारी ने नोटिस जारी किया था. अब इस अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बांठिया अस्पताल के कोरोना इलाज के लिए मिले लाइसेंस को 2 हफ्ते के लिए रद्द कर दिया है. इस मुद्दे पर अस्पताल से 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें अस्पताल के खिलाफ 2 शिकायतें मिली है.

बांठिया हॉस्पिटल का बिल

वैक्सीनेशन में वर्गीकरण से HC खफा, कहा- 'सरकार पेश करे ठोस नीति नहीं तो रद्द करेंगे आदेश'

क्या है मामला?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से एक पीड़ित परिवार ने बांठिया अस्पताल के खिलाफ शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि मरीज के इलाज के लिए अस्पताल ने 6 लाख 50 हजार रुपए लिए थे. मरीज की मृत्यु के बाद परिवार से शव के नाम पर 70 हजार रुपए की मांग की गई है. शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. राज्य सरकार ने इलाज के दर तय किए हैं. रायपुर CMHO ने बांठिया हॉस्पिटल के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

लॉकडाउन भी नहीं आया काम ! कोरबा में नए कोविड केसेस का बना रिकॉर्ड

इन बिंदुओं पर नोटिस के जरिए मांगा जवाब

बांठिया हॉस्पिटल ने मरीज को पैसा जमा न करने पर शव देने से मना किया. ऐसा आरोप बांठिया अस्पताल पर लगा है. 21 अप्रैल को मरीज को भर्ती करने के पश्चात अस्पताल अब तक उनसे 6 लाख 50 हजार रुपए ले चुका है. मृत मरीज घनश्याम साहू की मृत्यु होने के बाद 70000 की मांग की गई है. शव देने से मना कर दिया गया है. संस्था द्वारा मरीज भूपेंद्र वर्मा को उपचार उपरांत 28 अप्रैल को बिल क्रमांक 1604 राशि 5 लाख 10 हज़ार भुगतान हेतु दिया गया है. जिसमें संस्था का सील नहीं है. इस मामले में भी अस्पताल से जवाब तलब किया गया है.

Last Updated : May 4, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details