रायपुर:मार्च माह में कई दिन बैंक बंद (March bank holiday) रहेंगे. ऐसे में बैंक संबंधी काम आप पहले ही निपटा लें. 1 मार्च को भी महाशिवरात्रि के मौके पर बहुत से राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बैंकों की छुट्टियां राज्य सरकार द्वारा भी तय की जाती हैं. कुछ राज्यों द्वारा तय की गई छुट्टियां होती हैं, जिन दिनों पर बैंक उन राज्यों में बंद रहते हैं. इसके अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं.
मार्च में छुट्ट्यिों की पूरी लिस्ट
- 1 मार्च (मंगलवार)- महाशिवरात्रि, बैंक गुजरात में बंद रहेंगे.
- 3 मार्च (गुरुवार)- लोसार, बैंक सिक्किम में बंद रहेंगे.
- 4 मार्च (शुक्रवार)- Chapchar Kut, बैंक मिजोरम में बंद रहेंगे.
- 17 मार्च (गुरुवार)- होलिका दहन, बैंक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बंद रहेंगे.
- 18 मार्च (शुक्रवार)- होली/ होली दूसरा दिन, बैंक कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, त्रिपुरा में बंद रहेंगे.
- 19 मार्च (शनिवार)- होली/Yaosang, बैंक ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बंद रहेंगे.
- 22 मार्च (मंगलवार)- बिहार दिवस, बैंक बिहार में बंद रहेंगे.