छत्तीसगढ़

chhattisgarh

25 मार्च तक बैंकों में लगा रहेगा ताला, सिर्फ ATM होगा आपका सहारा

By

Published : Mar 21, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 1:44 PM IST

20 से 25 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान बंद रहने से एटीएम में पैसों की किल्लत हो सकती है.

कान्सेप्ट इमेज

रायपुर: 20 मार्च से देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. 20 से 25 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान बंद रहने से एटीएम में पैसों की किल्लत हो सकती है.

कान्सेप्ट इमेज

24 मार्च तक किसी न किसी वजह से देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर बैंकों के बंद होने से एटीएम में नगदी की दिक्कत भी हो सकती है. इससे पहले कि एटीएम में कैश खत्म हो जाए आप आज ही अपनी जेबों को रुपयों से भर लें. इसके बाद आपको बैंक से संबंधित कामों को पूरा कराने के 25 मार्च तक का इंतजार करना होगा.

ये पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 21 मार्च को धुलेंडी है, जिसके वजह से पूरे देश में छुट्टी रहती है, तो जाहिर है बैंक भी बंद रहेंगे.
  • 22 मार्च को बिहार दिवस है, जिसके कारण बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 मार्च को चौथा शनिवार है, जिस दिन बैंक बंद रहते हैं.
  • 24 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों का बंद रहना स्वाभाविक है.
  • 25 मार्च को मध्य प्रदेश में किसी-किसी जगह पर रंगपंचमी की छुट्टी होती है, मतलब वहां 25 मार्च यानी सोमवार को भी छुट्टी रहेगी.
Last Updated : Mar 21, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details