रायपुर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने रायपुर के मोतीबाग चौक में बैठक का आयोजन किया. बैठक में कई मुद्दों पर रणनीति तैयार की गई. बैठक में बैंकों के निजीकरण को लेकर 15 और 16 मार्च को प्रदर्शन करने का फैसला लिया गाया है. इस दौरान सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेंगे.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक एसके मुखर्जी ने कहा है कि बैंकों के निजीकरण से परेशानी हो रही है. अब बैंक संघ निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए संघ के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इस हड़ताल के माध्यम से केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण किए जाने की नीतियों का विरोध किया जाएगा. बैंककर्मी मोतीबाग चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास 2 दिनों तक धरना प्रदर्शन करेंगे.