रायपुर: यदि आपको बैंक में कुछ काम हैं तो उन्हें इसी महीने पूरा कर लें. क्योंकि नवंबर में कई त्योहारों के कारण बैंक बंद (Bank Closed) रहेगी. अगले महीना यानी नवंबर के महीने में त्योहार ही त्योहार है. नवंबर में धनतेरस (Diwali in November), दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) जैसी कई छुट्टियां है. जिसके चलते नवंबर 2021 में 17 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि नवंबर 2021 के महीने में बैंकिंग परिचालन बंद (Banking Operations Closed) रहेगा. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) गतिविधियां काम करती रहेंगी.
Bank Holiday in India: जल्दी निपटाले सारे काम, नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक - bank holiday 2021
नवंबर में कुल 17 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. क्योंकि अलगे महीने कई बड़े त्योहार आ रहे हैं. जिसकी वजह से बैंक का कामकाज बंद रहेगा.
नवंबर के महीने में बैंक कुल 17 दिनों के लिए बंद रहेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश कैलेंडर सूची के मुताबिक 11 और शेष दिन सप्ताहांत के हैं. हालांकि, यह बात ध्यान देने वाली है कि सभी राज्यों या क्षेत्रों में बैंक 17 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. यह उन दिनों की कुल संख्या है. जब देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक राज्य की ओर से मनाई गई छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे. उदाहरण के लिए बिहार में छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए बैंक शाखाएं बंद हो सकती हैं. लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में मनाए जा रहे वंगला महोत्सव के लिए बंद नहीं हैं.