रायपुर: श्रीलंका लीजेंड ने बांग्लादेश लीजेंड को 42 रन से करारी शिकस्त दी है. 181 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बांग्लादेश लीजेंड की टीम सिर्फ 138 रन बना पाई. पहले बैटिंग करते हुए उपुल तरंगा की 99 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका लीजेंड ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. बांग्लादेश लीजेंड को 181 रन का टारगेट दिया था. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बांग्लादेश लीजेंड तीन मैच खेल चुकी है. तीनों मैचों में बांग्लादेश लीजेंड को हार का सामना करना पड़ा है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस मैच में उपुल तरंगा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बांग्लादेश लीजेंड की लगातार तीसरी हार
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को श्रीलंका लीजेंड ने बांग्लादेश लीजेंड को 42 रन से हरा दिया. सीरीज में तीनों मैचों में बांग्लादेश लीजेंड को हार का सामना करना पड़ा है.
बांग्लादेश लीजेंड की लगातार तीसरी हार
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम
श्रीलंका लीजेंड : 180-6
- तिलकरत्ने दिलशान : 33 रन, 23 बॉल
- सनथ जयसूर्या : 4 रन, 11 बॉल
- उपुल तरंगा : 99* रन, 47 बॉल
- चमारा सिल्वा : 24 रन, 24 बॉल
- फरवेज महरूफ : 12 रन, 13 बॉल
- दुलनजाना: 0 रन, 1 बॉल
- रसल अर्नाल्ड : 1 रन, 2 बॉल
- नुवान कुलशेकरा : 1 बॉल, 1 रन, रन आउट
बांग्लादेश लीजेंड : 138-6
- मोहम्मद नजिमउद्दीन : 54 रन, 41 बॉल
- मेहताब होसैन : 27 रन, 26 बॉल
- हन्नान सरकार : 2 रन, 9 बॉल
- मोहम्मद रफीकी : 4 रन, 10 बॉल
- खालेद मशुद : 28* रन, 22 बॉल
- राजिन सालेह : 5 रन, 3 बॉल
- जावेद ओमार : 2* रन, 3 बॉल