छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : सरकारी कार्यालयों में AC के उपयोग पर रोक - कोरोना वायरस न्यूज

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर सरकारी कार्यालयों में एसी के उपयोग पर रोक लगा दी है.

ban-on-use-of-ac-in-government-offices-in-raipur
AC के उपयोग पर रोक

By

Published : Mar 21, 2020, 7:28 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में सेंट्रल एसी बंद करने का निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी शासकीय कार्यालय जहां AC उपयोग किए जा रहे हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए. वहीं विभाग से संबंधित जो भी निजी कार्यालय संस्थान हैं, उन्हें भी यह सलाह दी गई है कि एयर कंडीशन का उपयोग न करें.

सरकारी कार्यालयों में AC के उपयोग पर रोक

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण का अभी तक कोई मेडिकल इलाज नहीं खोजा जा सका है. जिसकी वजह से सरकार यह हर संभव कोशिश कर रही है कि वायरस को फैलने से रोका जाए. साथ ही अब बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस कम तापमान वाली जगहों पर ज्यादा फैल रहा है. इसलिए इससे बचने और रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर मंत्रालय, शासकीय कार्यालयों में एसी के उपयोग पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details