रायपुरःकुछ बच्चे कम उम्र में ही कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों के सामने वो एक नज़ीर बनकर उभरते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही साहसी बालवीर(Balveer) बालिका से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं. जिसने महज 12 वर्ष की उम्र में न केवल अपने छोटे भाई की जान (Brother saved life)बचाई, बल्कि एक बड़े हादसे को रोकने में कामयाबी हासिल की है. हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर (Raipur) के टिकरापारा (Tikrapara) निवासी उन्नति शर्मा (Unnati Sharma) की...
Baalveer: जाबांज जाह्नवी ने कैसे बचाई बिजली के तार में फंसे भाई की जान
उन्नति के इस बहादुरी के लिए राज्य सरकार (State government) ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार (Central government) नेने भी उसे वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) देने का ऐलान किया है. हालांकि कोरोनाकाल (Covid period) की वजह से वीरता पुरस्कार का कार्यक्रम टल गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में जल्द ही उन्हें यह पुरस्कार मिल जाए.
ईटीवी भारत ने उन्नति शर्मा से खास बातचीत की. आइए सवाल-जवाब के माध्यम से जानते हैं कि उन्नति ने आखिरकार कैसे कम उम्र में इतना साहसी काम कर दिखाया.
सवाल: ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से आपको वीरता पुरस्कार मिलने जा रहा है?
जवाब: मैं और मेरा भाई घर पर अकेले थे. मेरा छोटा भाई घर में सो रहा था. दोपहर का समय था. मैं घर के बाहर खेल रही थी. तभी मैंने देखा कि घर से अचानक धुआं निकल रहा है. उसके बाद मैं घर के अंदर गई. जहां किचन में आग पूरी तरह से लग चुकी थी. पूरा घर धुंआ से भरा हुआ था. उसके बाद मैंने घर का मेन स्विच बंद किया और अपने भाई को लेकर बाहर आ गई.
सवाल: शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी थी?
जवाब: किचन में शार्टसर्किट की वजह से आग लगी थी.
सवाल: आपकी उम्र महज 12 साल थी, आपको डर नहीं लगा?
जवाब: डर तो लग रहा था, लेकिन क्या करती? मेरा भाई अंदर था, उसे बचाना जरूरी था.
सवाल: क्या आप को स्विच के बारे में पहले से जानकारी थी, कैसे बंद किया जाता है?
जवाब: मैंने टीवी में देखा था कि स्विच कैसे बंद किया जाता है... उस दौरान मैंने वैसे ही किया.
सवाल: मतलब टीवी में देख कर आपने ये सीखा?
जवाब: जी हां.. टीवी में देखकर सीखी थी कि कैसे स्विच बंद किया जाता है.
सवाल: आपका नाम राज्य के साथ ही राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयन हुआ, उस वक्त कैसा लगा?