छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balveer: रायपुर की उन्नति शर्मा ने 12 की उम्र में यूं बचायी थी छोटे भाई की जान, केन्द्र सरकार देगी वीरता पुरस्कार - टिकरापारा

रायपुर (Raipur) की बालवीर (Balveer) उन्नति शर्मा (Unnati Sharma) जिसने महज 12 वर्ष की उम्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (Short circuit fire) के बीच से अपने छोटे भाई की जान को बचाया (Brother saved life) था. उन्नति को राज्य सरकार (State government) ही नहीं बल्कि केन्द्र सरकार (Central government) ने वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) देने का ऐलान किया है.

Baalveer Unnati Sharma
बालवीर उन्नती शर्मा

By

Published : Nov 25, 2021, 6:32 PM IST

रायपुरःकुछ बच्चे कम उम्र में ही कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों के सामने वो एक नज़ीर बनकर उभरते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही साहसी बालवीर(Balveer) बालिका से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं. जिसने महज 12 वर्ष की उम्र में न केवल अपने छोटे भाई की जान (Brother saved life)बचाई, बल्कि एक बड़े हादसे को रोकने में कामयाबी हासिल की है. हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर (Raipur) के टिकरापारा (Tikrapara) निवासी उन्नति शर्मा (Unnati Sharma) की...

केन्द्र सरकार देगी वीरता पुरस्कार

Baalveer: जाबांज जाह्नवी ने कैसे बचाई बिजली के तार में फंसे भाई की जान

उन्नति के इस बहादुरी के लिए राज्य सरकार (State government) ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार (Central government) नेने भी उसे वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) देने का ऐलान किया है. हालांकि कोरोनाकाल (Covid period) की वजह से वीरता पुरस्कार का कार्यक्रम टल गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में जल्द ही उन्हें यह पुरस्कार मिल जाए.

ईटीवी भारत ने उन्नति शर्मा से खास बातचीत की. आइए सवाल-जवाब के माध्यम से जानते हैं कि उन्नति ने आखिरकार कैसे कम उम्र में इतना साहसी काम कर दिखाया.

सवाल: ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से आपको वीरता पुरस्कार मिलने जा रहा है?

जवाब: मैं और मेरा भाई घर पर अकेले थे. मेरा छोटा भाई घर में सो रहा था. दोपहर का समय था. मैं घर के बाहर खेल रही थी. तभी मैंने देखा कि घर से अचानक धुआं निकल रहा है. उसके बाद मैं घर के अंदर गई. जहां किचन में आग पूरी तरह से लग चुकी थी. पूरा घर धुंआ से भरा हुआ था. उसके बाद मैंने घर का मेन स्विच बंद किया और अपने भाई को लेकर बाहर आ गई.

सवाल: शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी थी?

जवाब: किचन में शार्टसर्किट की वजह से आग लगी थी.

सवाल: आपकी उम्र महज 12 साल थी, आपको डर नहीं लगा?

जवाब: डर तो लग रहा था, लेकिन क्या करती? मेरा भाई अंदर था, उसे बचाना जरूरी था.

सवाल: क्या आप को स्विच के बारे में पहले से जानकारी थी, कैसे बंद किया जाता है?

जवाब: मैंने टीवी में देखा था कि स्विच कैसे बंद किया जाता है... उस दौरान मैंने वैसे ही किया.

सवाल: मतलब टीवी में देख कर आपने ये सीखा?

जवाब: जी हां.. टीवी में देखकर सीखी थी कि कैसे स्विच बंद किया जाता है.

सवाल: आपका नाम राज्य के साथ ही राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयन हुआ, उस वक्त कैसा लगा?

जवाब: बहुत अच्छा लगा.

सवाल: क्या आपको पुरस्कार मिल गया?

जवाब: अभी मिला नहीं है. कोविड की वजह से पुरस्कार का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. कुछ दिनों बाद मिल जाएगा.

सवाल: आपने अपने भाई की जान बचाई, कैसा लग रहा है. घर वाले क्या बोले?

जवाब: अच्छा लग रहा है, सब मेरी तारीफ किए.

सवाल: आपने यूट्यूब चैनल भी बना रखा है, किस नाम से है और आपका उद्देश्य क्या है?

जवाब: मेरे यूट्यूब चैनल का नाम उत्कर्ष मोटिवेशनल हब एंड टिप के नाम से है. उसमें लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया है.

सवाल: यूट्यूब चैनल का नाम उत्कर्ष क्यों रखा ?

जवाब: मेरे बड़े भाई का नाम उत्कर्ष है उसी के नाम से रखा है?

सवाल: अपने चैनल में किस तरह के वीडियोस अपलोड करती हो?

जवाब: मोटिवेशनल्स, ऐजुकेशनल्स और न्यूज से संबंधित वीडियोस अपलोड करती हूं.

सवाल: आपके चैनल में कितने सब्सक्राइबर हैं?

जवाब: मेरे चैनल को अभी 1900 लोगों में सब्सक्राइब किया है.

सवाल: बाकी बच्चों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?

जवाब: बच्चों को बहादुर होना चाहिए, इस तरह की यदि कोई दुर्घटना होती है तो हिम्मत दिखाकर मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details