रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान लोगों में खासा-उत्साह देखने को मिला. देर रात तक मतपेटी को स्ट्रांग रूम में जमा करने का सिलसिला चलता रहा.
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां, 24 को मतगणना - स्ट्रांग रूम में लाया गया मतपेटी
रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतपेटियों को लाया गया और स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. अब 24 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने पर मत पेटियों को स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा.
स्ट्रांग रूम में लाया गया मतपेटी
रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतपेटियों को लाया गया और स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. अब 24 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने पर मत पेटियों को स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा.
66. 41 फीसदी हुआ मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक निकाय चुनाव में 66. 41 फीसदी मतदान हुआ है. अब देखना यह होगा कि 24 दिसंबर को बैलेट बॉक्स से निकलने वाला नतीजा किसने हिस्से में खुशी लाएगा और किसके हिस्से में गम.
Last Updated : Dec 22, 2019, 4:11 PM IST