रायपुर:राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या का विरोध पूरा देश कर रहा (Bajrang Dal burns effigy of accused of Udaipur massacre in Raipur) है. इस बीच बजरंग दल ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कही है. रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर आज राष्ट्रीय बजरंग दल ने आरोपियों का पुतला फूंका.
इस विषय में राष्ट्रीय बजरंग दल के संभाग अध्यक्ष भीम साहू ने कहा, "इस तरह की घटना देश में हिंसा फैलाने का काम करती है. राष्ट्रीय बजरंग दल इस तरह की घटना की घोर निंदा करता है."
रायपुर में बजरंग दल ने फूंका पुतला आरोपियों को मिले फांसी की सजा:राष्ट्रीय बजरंग दल के संभाग अध्यक्ष भीम साहू ने कहा, "राजस्थान के उदयपुर में जो घटना हुई है, उसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इस तरह की घटना काफी निंदनीय है. राजस्थान के राज्य सरकार को आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. राजस्थान के उदयपुर में ऐसी घटना हुई है जिससे पूरा देश दुखी है. आज उस घटना की प्रतिक्रिया पूरे देश में देखने को मिल रही. एक टेलर अपने दुकान में काम कर रहा था, जिस प्रकार से निर्ममता के साथ दो युवक आते हैं और उसकी हत्या कर देते हैं. यह काफी निंदनीय है."
यह भी पढ़ें:कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, कहा ''ये ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी''
आरोपियों का फूंका पुतला:राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रविंद्र नेचवानी ने कहा, "देश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही है. इस घटना से हिंदू काफी आहत है. इस तरह की घटना देश में हिंसा फैलाने का काम करती है. राष्ट्रीय बजरंग दल इस तरह की घटना की घोर निंदा करता है. राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर आज राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने आरोपियों का पुतला फूका. राजस्थान के सरकार से यह मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. केंद्र सरकार से विनती की है कि देश में कहीं भी इस तरह की घटना अगर की जाती है तो आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."