छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bahu Balli Cattle Fence: हाइवे पर जानवरों के लिए जल्द शुरू होगी बाहु बल्ली बाड़ योजना, छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के सामने होगा प्रदर्शन - Bahu Balli Cattle fence being planned

Bahu Balli Cattle fence अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर मवेशियों की वजह से लोग हादसे के शिकार हो जाते है. इसी समस्या को देखते हुए राजमार्गों पर मवेशियों को सड़क पार करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार नई योजना बना रही है. जिसे बाहु बल्ली मवेशी बाड़ योजना नाम दिया गया है. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान इसका डेमो दिखाया जाएगा. Bahu Balli Cattle fence in chhattisgarh

Bahu Balli Cattle fence being planned
बाहु बल्ली मवेशी बाड़ लगाने की योजना

By

Published : Jul 6, 2023, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार जंगली जानवरों, मवेशियों को नेशनल हाइवे पर आने से रोकने, उन्हें सुरक्षित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बाहु बल्ली मवेशी बाड़ योजना शुरू करने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान इसका प्रदर्शन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे.

नितिन गडकरी ने किया ट्वीट :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हम भारत में राजमार्गों पर बाहु बल्ली मवेशी बाड़ लगाने की योजना बना रहे हैं. ताकि मवेशियों को सड़क पार करने और खतरनाक दुर्घटनाओं का कारण बनने से रोका जा सके. जिसके परिणामस्वरूप मानव जीवन की हानि होती है."

क्या है बाहु बल्ली बाड़ योजना: इस योजना के तहत नेशनल हाइवे के किनारे 1.20 मीटर ऊंची बांस की बाड़ लगाई जाएगी. शुरुआत में एनएच 30 के खंड 23 पर स्थापित किया जा रहा है. जिसका प्रदर्शन पीएम मोदी की शुक्रवार को छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान किया जाएगा.

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा होगा बहुत ही खास, सौगातों से करेंगे चुनावी शंखनाद
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रूट मैप जारी, इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
Amit Shah Raipur Visit: छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने थामी चुनावी कमान, रायपुर में बीजेपी नेताओं के साथ इलेक्शन प्लान पर हुआ मंथन

बाहु बल्ली मवेशी बाड़ की खासियतें: बांस का उपयोग करके जानवरों के लिए बाड़ बनाई जा रही है. लेकिन इसका उपयोग करने वाली बांस को काफी खास बनाया जा रहा है. बांस पर क्रेओसोट तेल और एचडीपीई का लेप लगाया जा रहा है. जिससे यह स्टील का एक मजबूत विकल्प बन जाएगा. ये आग से भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details