रायपुर: शनिवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा है. इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब सूबे के मुखिया भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए.
मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, 'पीएल पुनिया का मार्गदर्शन हमें पहले भी मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. उनके सफल मार्गदर्शन में हमने बड़ी लड़ाई जीती उसके लिए उनका आभार'.