छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मुंडा से मिले बघेल, नक्सल क्षेत्रों में विकास के लिए मांगी राशि

देश के जनजाति और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के तेजी से विकास के लिए नई दिल्ली में केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से 2474 करोड़ देने का आग्रह किया है.

बघेल की अर्जुन मुंडा से मुलाकात

By

Published : Oct 23, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 7:59 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक कार्ययोजना सौंपी, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने फंड स्वीकृत कराने का आश्वासन भी दिया है.

केंद्रीय मंत्री मुंडा से मिले बघेल, नक्सल क्षेत्रों में विकास के लिए मांगी राशि

पढ़ें- 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की थीम पर होगा राज्योत्सव

मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास, उनकी आय और जीवन स्तर उन्नयन के काम के लिए 2 हजार 474 करोड़ रुपए की मांग रखी है, जिसमें कृषि एवं जैविक प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जर्जर आंगनबाड़ी के भवन निर्माण और संधारण के लिए, आदिवासी विकास विभाग के तहत बस्तर संभाग में आश्रम शालाओं में कम्प्युटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए, कृषकों की पड़त भूमि में कॉफी रोपण कार्य, सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार और उन्नयन, आश्रम छात्रावासों के निर्माण, मरम्मत कार्य, मिलेट्स आधारित प्रसंस्करण केंद्र आदि कार्ययोजना शामिल हैं.

भूपेश बघेल की केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्रीअर्जुन मुंडा से मुलाकात
Last Updated : Oct 23, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details