रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है. जो काफी चिंता वाली बात है. पिछले 4 साल में भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश को ड्रग्स का हब बनाने पर ही काम किया है.
भाजपा ने शुरू की चुनावी घोषणापत्र की तैयारी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है. साव ने कहा कि पार्टी ने मजबूत चुनावी घोषणा पत्र की तैयारी शुरू कर दी है. जनता के बीच जाकर उनकी नब्ज टटोलकर चुनावी घोषणापत्र बनाया जा रहा है. पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव में उतरने वाली हैं.