छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच बघेल सरकार ने जारी किया श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर - श्रमिक सहयोग के लिए संपर्क

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बघेल सरकार ने श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर राज्य और बाहर से आने वाले श्रमिक सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं.

helpline-number-for-labour-due-to-corona-crisis
श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 11, 2021, 10:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बेकाबू हालात का असर मजदूरों पर पड़ सकता है. मजदूर वर्ग नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में बघेल सरकार ने श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रम सुविधा केंद्र स्थापित किया है. यह केंद्र श्रमिकों को परामर्श एवं आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल से छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल शांति नगर रायपुर में शुरू किया गया है.

श्रमिक सुविधा केंद्र की हुई स्थापना

श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाइल नंबर 9109849992 तथा दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाएंगे. इसके बाद इन श्रमिकों की मदद की जाएगी. यह सुविधा श्रमिकों के लिए सातों दिन 24 घंटे ( 24×7) होगी.

कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव

प्रवास पर गए श्रमिकों मिलेगी मदद

प्रदेश के भीतर काम करने वाले श्रमिकों और अन्य राज्यों में रोजगार के लिए प्रवास पर गए श्रमिकों को इस केंद्र से फायदा पहुंचेगा. अपने जिले से अन्य जिलों में रोजगार के लिए प्रवास पर जाने वाले श्रमिकों के वापस लौटने हेतु व्यवस्था को लेकर भी इसके जरिए सहायता प्रदान की जाएगी. मजदूरों को कोरोना से जुड़ी समस्या पर श्रम सुविधा केंद्र से परामर्श एवं आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details