रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बेकाबू हालात का असर मजदूरों पर पड़ सकता है. मजदूर वर्ग नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में बघेल सरकार ने श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रम सुविधा केंद्र स्थापित किया है. यह केंद्र श्रमिकों को परामर्श एवं आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल से छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल शांति नगर रायपुर में शुरू किया गया है.
श्रमिक सुविधा केंद्र की हुई स्थापना
श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाइल नंबर 9109849992 तथा दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाएंगे. इसके बाद इन श्रमिकों की मदद की जाएगी. यह सुविधा श्रमिकों के लिए सातों दिन 24 घंटे ( 24×7) होगी.