रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बघेल कैबिनेट ने बैठक की. इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के के कलेक्टर्स को उनके शहर की स्थिति के अनुसार लॉकडाउन का अधिकार दिया है. जिसके तहत राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा. अभी रायपुर दुर्ग हॉट स्पॉट बना हुआ है. बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की गई.
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बघेल सरकार का फैसला, 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन - लॉकडाउन को लेकर कैबिनेट में फैसला
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर को यह अधिकार दिया है कि वह अपने जिले में लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं. जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था. अब लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ाने के आदेश सरकार ने दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल
पिछली मीटिंग में सरकार ने निर्देश दिया था कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लें. जिसके बाद कहीं 28 जुलाई तक और कहीं 30 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला जिलाधिकारियों ने लिया है.
Last Updated : Jul 27, 2020, 4:24 PM IST