छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Severe Heat in Chhattisgarh: भीषण गर्मी से झुलसा छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश बघेल ने अस्पतालों को किया अलर्ट - ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर आधा जून के बाद प्री मानसून से कुछ हद तक राहत मिलती थी, जो इस पर नहीं दिख रही है. तपिश का हाल ये है कि छत्तीसढ़ के 11 जिलों में ऑरेंज और 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गयता है.

Severe Heat in Chhattisgarh
भीषण गर्मी से झुलसा छत्तीसगढ़

By

Published : Jun 19, 2023, 5:53 PM IST

भीषण गर्मी से झुलसा छत्तीसगढ़

रायपुर: मई में पड़ने वाली भीषण गर्मी का प्रकोप जून में भी जारी है. सुबह 10 बजे के बाद से घर से निकलने की जहमत कोई नहीं कर रहा. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. देश के कई राज्यों में हीट सट्रोक के मामले बढ़े हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. 16 जून को छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन सरकार में गर्मियों की छुट्टियां 10 दिन बढ़ा दी है. अब अस्पतालों और नगरीय निकायों को एहतियाती कदम उठाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

लू और गर्मी से बचाव के लिए सीएम ने दिए निर्देश:सीएम बघेल ने कहा कि"जून के महीने में मई की तरह तप रहा है. बहुत साल के बाद यह स्थिति बनी है. प्री मानसून की बारिश भी नहीं हो रही है. इससे खेती किसानी का काम रुका हुआ है. स्कूल जो 16 तारीख को खुलने वाला था उसको 10 दिन बढ़ाकर 26 तारीख किया है. अभी लू चल रही है उसके लिए मैंने निर्देश दिया है कि आवश्यक निर्देश विभागों की तरफ से जारी किए जाएं. दूसरे राज्यों में देखने को मिल रहा कि बाढ़ आया हुआ है. भीषण गर्मी के चलते बहुत सारे लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ रहा है और कुछ लोगों की मौतें भी हुई हैं. यह स्थिति छत्तीसगढ़ में न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए मैंने अधिकारियों को कहा है."

रायपुर, दुर्ग में सबसे अधिक 39 डिग्री पर पहुंचा तापमान
CHHATTISGARH WEATHER: 15 जून तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, फिलहाल गर्मी से राहत
जानिए किस दिन छत्तीसगढ़ में मॉनसून देगा दस्तक ?

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट:मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में यलो अलर्ट: छत्तीसगढ़ में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बेमेतरा, रायगढ़, बालोद और कांकेर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 48 घंटों के लिए 12 जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव में उत्तर पश्चिमी हवाओं के आने का सिलसिला जारी है. राजस्थान से गर्म हवा आने के चलते लू के हालात बन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details